बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है इसे कैसे ख़रीदे 2022 | Bitcoin Kaise Kkharide

बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है इसे कैसे ख़रीदे 2022 | Bitcoin Kaise Kkharide

Bitcoin क्या है, बिटकॉइन कैसे ख़रीदे, फायेदे, फैक्ट्स, डेवलपर, रिलीज़ डेट, सातोशी नाकामोटो, बिटकॉइन सिंबल 

Bitcoin एक क्रिप्टोकरेंसी है तथा यह विकेन्द्रीकृत डिजिटल करेंसी है यह एक पेयर टू पेयर इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम है बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कल्पना सातोशी नाकामोटो नामक एक व्यक्ति के द्वारा की गई थी यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है इसके माध्यम से वस्तु या सर्विसेज को ख़रीदा जा सकता है साथ ही बिटकॉइन का लेनदेन भी किया जा सकता है तथा बिटकॉइन पहली क्रिप्टोकरेंसी है

  • क्रिप्टोकरेंसी का नाम -> बिटकॉइन
  • सिंबल -> ₿
  • डेवलपर -> सातोशी नाकामोटो
  • रिलीज़ डेट -> 9 जनवरी 2009
  • वेबसाइट -> bitcoin.org

बिटकॉइन के फायदे

  1. बिटकॉइन अकाउंट में ब्लॉक होने की समस्या नहीं होती है अर्थात बिटकॉइन अकाउंट भी ब्लॉक नहीं होता है
  2. बिटकॉइन का आदान प्रदान किया जा सकता है अर्थात इसे बेचा भी जा सकता है तथा खरीदा भी जा सकता है
  3. बिटकॉइन ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम होती है

बिटकॉइन फैक्ट

पहले बिटकॉइन का उपयोग Laszlo Honecz द्वारा किया गया था Laszlo Honecz कॉइन का इस्तेमाल Pizza खरीदने के लिए किया था तथा इसलिए 22 मई को Bitcoin Pizza Day के रूप में भी मनाया जाता है Laszlo Honecz के द्वारा पिज्जा के टुकड़े के लिए 10,000 बिटकॉइन चुकाए थे तथा पिज़्ज़ा खरीदते समय 10,000 बिटकॉइन का मूल्य लगभग 41 डॉलर था तथा भारतीय रुपये में लगभग ₹2664 था

ट्रांजेक्शन करते समय बिटकॉइन भेजने वाले तथा बिटकॉइन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम या उसकी पहचान के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता है। केवल Bitcoin Key Address कही पता लगाया जा सकता है

21 मिलियन से अधिक बिटकॉइन नहीं बनाई जा सकते क्योंकि कुल बिटकॉइन की संख्या पहले से ही तय कर दी गई है

बिटकॉइन के व्हाइट पेपर को Satoshi Nakamoto के द्वारा 31 अक्टूबर 2008 को जारी किया गया था तथा बिटकॉइन पर बैन लगाना संभव नहीं है Bitcoin की कीमतें अस्थिर है और यह कभी घट भी सकती है तथा बढ़ भी सकती है

बिटकॉइन कैसे खरीदे ?

Bitcoin खरीदने के लिए आप Coin Switch Kuber App का उपयोग कर सकते हैं आपको इसे इंस्टॉल करना है तथा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

  • Coin Switch Kuber App ओपन करें तथा अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें
  • आपको अपने अकाउंट के लिए एक Pin सेट करनी होगी इसे सेट करने के बाद आपको इसे पुन एंटर करके कन्फर्म करना होगा
  • अब आपका काउंट बन जाएगा

Coin Switch Kuber App में केवाईसी कैसे करें ?

  • ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यूजर वेरिफिकेशन पर क्लिक करें
  • अब आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना है और उसके बाद आप केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी
  • अब बेसिक बेरिफिकेशन पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल्स डालें
  • पैन कार्ड वैरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल डालें
  • आइडेंटी कार्ड वेरिफिकेशन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल डालें

Coin Switch Kuber App में बिटकॉइन कैसे खरीदे ?

  • आपको App की होम स्क्रीन पर आ जाना है तथा यहाँ पर आपको डिपोजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपने अनुसार डिपोजिट के लिए ऑप्शन को चुनना है और अपने अनुसार डिपोजिट के लिए राशि को भी डालना है
  • जब आपके अकाउंट में पैसे डिपॉजिट हो जाएंगे तब आपको मार्केट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • यहाँ पर आपको बिटकॉइन सेलेक्ट करना है और Buy पर क्लिक करना है 
  • अपने अनुसार जितना अमाउंट का आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं उसे एंटर करके
  • अब Buy पर क्लिक कर दीजिए
  • आपके अकाउंट में बिटकॉइन आ जायेंगे

बिटकॉइन माइनिंग क्या है ?

बिटकॉइन माइनिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा नये बिटकॉइन को बनाया जा सकता है इसमें कंप्यूटिंग पॉवर का इस्तेमाल किया जाता है तथा इसकी सहायता से लेनदेनो को प्रोसेस किया जाता है बिटकॉइन को यदि आसान शब्दों में समझे तो जब बिटकॉइन का लेनदेन किया जाता है तो इस लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंप्यूटिंग पॉवर का इस्तेमाल होता है तो ऐसी स्तिथि में आपके कंप्यूटर की पॉवर का उपयोग लेनदेन को पूरा करने के लिए किया जाता है तथा वह व्यक्ति जो माइनिंग का कार्य करता है उसे मायनर कहा जाता है

बिटकॉइन माइनिंग कैसे की जाती है ?

बिटकॉइन माइनिंग करने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता होती है तथा माइनिंग की स्पीड आपके कंप्यूटर सिस्टम की स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करता है अर्थात आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर पर निर्भर करता है बिटकॉइन माइनिंग के लिए कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है

देखने के लिए धन्यवाद