बिटकॉइन नेटवर्क में अब तक का सबसे बड़ा तकनिकी अपडेट (Tap Root) हुआ है इसे 14 नवम्बर को अपडेट किया गया है यह अपडेट बिटकॉइन पर प्राइवेसी, स्कालाबिलिटी और सिक्यूरिटी सुधार के नए फीचर की क्षमता देगा 90 प्रतिशत माइनरस ने तकनिकी अपडेट Tap Root को अपना सपोर्ट दिया है
2017 में बिटकॉइन नेटवर्क में SEWIT को जोड़ने के लिए अपडेट किया था Tap Root से Signture की शुरुआत हुई है इससे बिटकॉइन नेटवर्क पर अधिक जटिल लेन देन हो सकते है अभी तक बिटकॉइन नेटवर्क में ECDSA था यूजर्स इसे Approve करने के लिए प्राइवेट की का उपयोग कर लेन देन Signature करते थे Tap Root SCHNORR स्कीम का उपयोग करता है यह ECDSA से तेज और छोटा है
क्रिप्टोकरेंसी से सम्बंधित अन्य खबरे
यह भी पढ़े – जानिए क्रिप्टो टैक्स के बारे में
क्रिप्टोकरेंसी में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या है
क्रिप्टोकरेंसी में कॉन्ट्रैक्ट को कोड में लिखा जाता है जिसे क्रिएटर्स ब्लाकचैन में अपलोड करते है फिर उन्हें पब्लिक लेजर में स्टोर किया जाता है ये टेम्पर प्रूफ होते है छोटे कॉन्ट्रैक्ट If Then स्टेटमेंट की तरह होते है कंडीशन पूरी करने पर प्रोग्राम उस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करता है सभी Computers जो नेटवर्क में है और जो लेन देन डिजिटल लेजर में हो रही है उसे ट्रैक करते है इसलिए इसके साथ होने वाली किसी भी छेड़खानी का पता सभी को लग जायेगा यही स्मार्टकांटेक्ट होता है
यह भी पढ़िए – बिटकॉइन क्या है
बिटकॉइन खरीदने बेचने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
बिटकॉइन को खरीदने एवं बेचने के लिए आपको अकाउंट की आवश्यकता होती है वेबसाइट पर अकाउंट के लिए अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करनी होती है जिसके लिए आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है
आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी का प्रयोग किया जा सकता है
आपका बैंक अकाउंट जिससे आप खरीद बेचान में पेमेंट करते है
आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से आसानी से खरीद सकते है
पैन कार्ड आवश्यक डॉक्यूमेंट है
आपके अकाउंट बनाने हेतु चालू स्तिथि में ईमेल आईडी आवश्यक है
क्रिप्टो ने बदले 1000 रूपये 28.54 करोड़ में
क्रिप्टो मार्किट ने तेजी से उतार चढाव देखने को मिलते रहते है पर कभी – कभी अप्रत्याशित तेजी और गिरावट ही क्रिप्टोकरेंसी मार्किट का कमाल है ARC गवर्नेंस ने 24 घंटे में मार्किट को हिला डाला भयंकर तेजी ने निवेशको के 1000 रूपये को एक ही दिन में 28.54 करोड़ में बदल दिया चूँकि यह भाव कुछ समय बाद तेज गिरावट के कारण निचे आ गया
एक दिन की तेजी ने ARC गवर्नेंस की कीमत 1 दिन में 0.35 डॉलर से बढ़ाकर 991.71 डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुच गई बाद में इसकी गिरावट भी तेज थी 90 परसेंट गिरावट से ARC गवर्नेंस के भाव पुन गिर गए इस तेजी और गिरावट के बिच ARC गवर्नेंस का वॉल्यूम 2000 प्रतिशत से बढ़कर 227500 हो गया था
यह भी पढ़िए – क्रिप्टोकरेंसी क्या है
ट्वीटर के CFO मैड सेगल ने दिया क्रिप्टो पर बयान
ट्विटर के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) मैड सेगल ने अपने इंटरव्यू में बताया की अधिक तेजी और अधिक गिरावट तथा इंडस्ट्री के नियम कानून में कमी के कारण क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के कोई मायने नही रह जाते
मैड सेगल के अनुसार ट्विटर यदि क्रिप्टो एवं अन्य करेंसी में निवेश करे तो इन्वेस्टमेंट पालिसी के नियम कानूनों में बदलाब बहुत जरुरी है कंपनी क्रिप्टोकरेंसी में कॉर्पोरेट इन्वेस्मेंट नही कर रही है ट्विटर ने अभी तक सीधे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश नही किया है
अज्ञात Wallets के बिच हुआ 7395 करोड़ का बिटकॉइन लेन देन
व्हेल अकाउंट से दुसरे गुमनाम अकाउंट में 7395 बिटकॉइन का लेन देन हुआ है इन अज्ञात Wallet मालिको की कोई जानकारी नही मिली है होल्डिंग्स को एक्सचेंज प्लेटफार्म पर नही भेजा गया लगभग 52 लाख 2952 बिटकॉइन वॉलेट है जो क्रिप्टोकरेंसी मार्किट की चाल को प्रभाबित करते है
बिटकॉइन का यह बड़ा लेन देन 15078 से अधिक बिटकॉइन टोकन का लेन देन हुआ है यह लेन देन पहली बार 15 नवम्बर 2021 को बिटकॉइन नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट हुआ था
प्रश्न उत्तर (FAQ’s)
कितने प्रतिशत माइनरस ने Tap Root अपडेट को सपोर्ट किया है?
90 प्रतिशत माइनरस ने तकनिकी अपडेट Tap Root को अपना सपोर्ट दिया है
बिटकॉइन खरीदने बेचने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है?
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि