Cryptocurrency क्या है, ब्लॉकचैन क्या है, क्रिप्टोकरेंसी कैसे कार्य करती है, क्रिप्टोकरेंसी की विशेषताएं
Cryptocurrency क्या है
क्रिप्टोकरेंसी एक वर्चुअल करेंसी है अर्थात यह एक डिजिटल करेंसी है जिसका उपयोग वास्तु या सेवाओ को खरीदने के लिए किया जाता है यह विकेन्द्रीकृत (Decentralised) डिजिटल मनी है जोकि ब्लॉकचैन पर आधारित है
ब्लॉकचैन क्या है
ब्लॉकचैन एक ऐसा डिजिटल लेजर है जिसके द्वारा रिकार्ड्स को सुरक्षित रखा जा सकता है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में कई ब्लॉक्स होते है तथा इनमे डेटा होता है और ये आपस में जुड़े हुए होते है
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) कैसे कार्य करती है
क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचैन पर आधारित है तथा क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले लेनदेन का डाटा (Data) ब्लॉक्स (Blocks) में रखा जाता है तथा इनकी सिक्यूरिटी (Security) क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग (Cryptocurrency Mining) द्वारा की जाती है तथा वे व्यक्ति जो क्रिप्टोकरेंसी की Mining का कार्य करते है उन्हें मायनर (Miners) कहा जाता है
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की विशेषताएं
- क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल संपत्ति का एक रूप है
- यह विकेन्द्रीकरण पर आधारित है इसका अर्थ है की इसपर किसी एक व्यक्ति का नियंत्रण नही है अर्थात इसे किसी एक व्यक्ति के द्वारा नियंत्रित नही किया जाता है
- क्रिप्टोकरेंसी का आदान प्रदान किया जा सकता है
- यह वर्चुअल है अर्थात यह केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है
- इसमें पारदर्शिता (ट्रांसपेरेंसी) है क्योकि इसके अधिकांश कोड ओपन सोर्स है
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का इतिहास
1983 में एक अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर डेविड चाउम (David Chaum) ने ईकैश नामक एक क्रिप्टोग्राफ़िक इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा के बारे में सोचा तथा 1995 में उन्होंने इसे बना दिया तथा बाद में उन्होंने इसका नाम DigiCash रखा क्रिप्टोग्राफ़िक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स (Cryptographic Electronic Payments) के लिए एक सॉफ्टवेर की आवश्यकता होती है जिसकी सहयता से कई मुख्य कार्य किये जाते है
2009 में पहली विकेन्द्रीकृत (Decentralised) क्रिप्टोकरेंसी को डेवलपर सातोशी नाकामोटो (Satoshi Nakamoto ) के द्वारा बनाया गया तथा इसका नाम बिटकॉइन (Bitcoin) रखा यह SHA-256 क्रिप्टोग्राफ़िक हैश फंक्शन का उपयोग करती है
कुल क्रिप्टोकरेंसी
Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में अक्टूबर 2021 में लगभग 6000 क्रिप्टोकरेंसी है तथा पिछले वर्षो की तुलना में इनमे बहुत वृद्धि हुई है 2013 में इनकी संख्या लगभग 66 थी तथा 2014 में लगभग 506, 2015 में 562, 2016 में लगभग 644, 2017 में लगभग 1335, 2018 में लगभग 1658, 2019 में लगभग 2817 थी
प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी
- Bitcoin
- Ethereum
- Binance Coin
- Litecoin
बिटकॉइन क्या है ?
बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है इस क्रिप्टोकरेंसी की कल्पना 2009 में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई थी व बाद में इस व्यक्ति का नाम सातोशी नाकामोटो (Satoshi Nakamoto) माना गया बिटकॉइन के लेनदेन के बिच में किसी बैंक या मध्यस्त का सम्बन्ध नही होता है बिटकॉइन का उपयोग वस्तु या सेवाओ को क्रय करने के लिए किया जा सकता है यह एक डिजिटल करेंसी है बिटकॉइन को बिटकॉइन एक्सचेंज के माध्यम से ख़रीदा या बेचा जा सकता है
एथेरियम क्या है ?
एथेरियम एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कल्पना एक प्रोग्रामर विटालिक बुटेरिन (Vitalik Buterin) के द्वारा 2013 में की गई थी 30 जुलाई 2015 को इसे रिलीज़ या लाइव किया गया था विटालिक बुटेरिन बिटकॉइन मैगज़ीन के को-फाउंडर भी है इस क्रिप्टोकरेंसी का कोड गो, रस्ट, सी हैश, सी प्लस प्लस व जावा, पाइथन में लिखा गया था
बाइनेंस कॉइन क्या है ?
बाइनेंस कॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे बाइनेंस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के द्वारा जुलाई 2017 में लांच किया गया था बाइनेंस कॉइन की इनिशियल कॉइन ऑफरिंग (Initial Coin Offering) की गई थी अर्थात इस कॉइन को लांच करने से पहले कुछ लोगो में बाँट दिया गया था जिनमे डेवलपर्स को 40% कॉइन, इन्वेस्टर को 10% कॉइन बाँट दिए गए थे
लाइटकॉइन क्या है ?
लाइटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है इस कॉइन को चार्ली ली (Charlie Lee) के द्वारा बनाया गया था तथा इसे 7 अक्टूबर 2011 में रिलीज़ किया गया था लाइटकॉइन बिटकॉइन के ओपन सोर्स कोड पर आधारित है लगभग 84 मिलियन लाइटकॉइन ही बनाये जा सकते है
देखने के लिए धन्यवाद