Facebook पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें: नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम फेसबुक पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें | How to Merge Two Duplicate Pages on Facebook in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं।
दोस्तों आप को तो मालूम ही होगा कि अब लोग डिजिटल दुनिया का कितना फायदा उठा रहे हैं पहले लोग एक दूसरे से बात करने के लिए बाहर या घर पर आते थे मगर अब लोग घर बैठे ही एक दूसरे से बात कर लेते हैं क्योंकि आज के समय में ऐसे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिन के मदद से आप सेकंड में बात कर सकते हैं और उनकी बातों का जवाब भी दे सकते हैं।
उसी बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भी है इस पर आप कोई सारे अलग-अलग फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसमें से एक फेसबुक पेज का ऑप्शन है जिसकी मदद से आप फेसबुक पेज बनाकर के कई सारे लोगों को एक साथ अपने फेसबुक पेज पर जोड़ सकते हैं और उन लोगों के बीच किसी भी पोस्ट को दे सकते हैं।
और कई कई लोग तो फेसबुक पेज से पैसे भी कमा रहे हैं और दोस्तों कई लोग तो अब मल्टीपल फेसबुक पेज बना रहे हैं।अगर आपने फेसबुक पर अपने एक अकाउंट से एक ही नाम से दो pages खोल कर रखे है, और आप उन दोनों को merge करना चाहते हो तो पहले Facebook ने ऐसा कोई option नहीं दिया था, लेकिन अब आप आसानी से अपने दो Facebook पेजेज को merge कर सकते हो।
मगर कई सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जिनको इसके बारे में तनिक भी मालूम नहीं है और उनका सवाल यह रहता है कि आखिर फेसबुक पेज को मर्ज करने से क्या फायदा होता है और फेसबुक पेज को कैसे मर्ज किया जाता है और फेसबुक पेज को मर्ज करने की प्रक्रिया क्या है और फेसबुक पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें और फेसबुक पेज को मर्ज करने के लिए किन कीन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है।
तो इन्हीं सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है अगर आप सच में अपने फेसबुक पेज को मर्ज करना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा और आप अपने फेसबुक पेज को मर्ज कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Facebook पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें | (How to Merge Two Duplicate Pages on Facebook in Hindi)
Facebook Page Merge करने के फायदे
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Facebook Page Merge करने के फायदे क्या है, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो गाइस चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की अपने Facebook Page Merge करने के सभी फायदे को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Facebook Page Merge करने के सब से बड़ा फायदा यह है कि आप के दोनों facebook pages के likes एक ही page में add हो जायिंगे। इस से आप के Facebook page के likes भी काफी हद तक बढ़ जाएंगे।
Facebook Page Merge करने का एक यह भी बड़ा फायदाहै की आप आसानी से अपने फेसबुक पेज को manage कर सकोगे।
आप अपने किसी भी product का promotion आसानी से कर सकोगे और काफी अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।
Facebook Page Merge करने का एक यह भी फायदा है कि उस मे आप को दोनों account का popularity मिलेगी।
तो दोस्तों यही सब कुछ फायदे हैं Facebook Page को Merge करने का अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को मर्ज करते हैं तो इन सभी फायदा का लाभ उठा सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और फेसबुक मर्ज के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त करते हैं।
यह भी परे:
- YouTube Videos पर Like और Comments कैसे बढ़ाएं | YouTube Videos Par Like Or Comments Kaise Badhaye
- GST नंबर कैसे प्राप्त करें? | GST Number Kaise Le 2022
- 5 एप्प्स जो आपको शादियों के इस मौसम में उपयोग करना चाहिए
- iPhone टिप्स and ट्रिक्स | iPhone Tricks In Hindi
- भारत के Best Hindi Blogs कौनसे है? | 50+ Top Best Hindi Blog In 2022
Facebook Page Merge करने के लिए क्या क्या होना चाइये?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Facebook Page Merge करने के लिए क्या क्या होना चाइये तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की अपने Facebook Page Merge करने के सभी जरूरी चीज़ों को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
- दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Facebook Page Merge करने के लिए आप के अपने दोनों फेसबुक पेज के admin होने चाइये।
- Facebook Page Merge करने के लिए आपके पास दोनों Facebook page का नाम same होना चाइये।
- Facebook Page Merge करने के लिए दोनों फेसबुक pages का location or address तकरीबन same होना चाइये।
- दोनों facebook pages की सारा महत्वपूर्ण detail same होनी चाइये।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से फेसबुक अकाउंट मर्ज करने के लिए इन सभी चीजों की जरूरत पड़ती है अगर इन सभी चीजों में से आपके पास एक भी चीज नहीं है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट यानी पेज को शायद ही marge कर पाएगा तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और फेसबुक पर यह Facebook Page Merge करने से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
(Important Notes, महत्वपूर्ण जानकारी)
दोस्तों यदि आप फेसबुक पेज को मर्ज करने जा रहे हैं यह तो हमने आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे ।
दोस्तों हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप के Facebook page में Merge का option दिया होगा, तभी आप अप ने दोनों pages को एक साथ merge कर सकते हो, अगर आप के Facebook page में Merge का option नही दिया है तो आप अपने Merge का option को शायद की merge कर पाएंगे।
अपने दोनों facebook pages को बिल कुल same बना ले. (उन की all detail profile picture, categories, address, bio, location, phone, description जैसे और भी वाकी की डिटेल बिल कुल एक जैसे ही same कर ले.)
दोस्तों क्या आप को मालूम है कि Two pages को merge करने के बाद आप के पास सिर्फ एक पेज रहे जायेगा, और दूसरा unpublish, और पूरे तरह से delete हो जायेगा।
हम आप को सब से जरूरी बात बता दे कि अगर आप facebook के सभी नियमों को follow नहीं करते हो तो आप के फेस बुक pages unpublish, delete भी हो सकते हैं और उसका जिमेदारी आप होंगे।
एक बार facebook पेज merge process start होने के बाद आप बापस नहीं आ सकते।
तो दोस्तों मेरे हिसाब से कुछ यही महत्वपूर्ण जानकारी थी जिन को आप facebook पेज merge करने से पहले जान लेना चाहिए तो चलिए अब हम अगले टोपीक की ओर बढ़ते हैं, और Facebook page merge करने से जुड़ी कुछ नई जान कारी को प्राप्त करते हैं।
फेसबुक पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर फेसबुक पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की अपने फेसबुक पर दो Duplicate Pages को Merge करने के सभी तरीके को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Step 1: दोस्तों अगर आप फेस बुक पर दो Duplicate Pages को Merge करने के लिए सब से पहले अपने facebook account को खोल कर के उस में login करे और अपने page setting का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को उस में जा कर merge duplicate pages पर Click करे।
Step 2: जैसे ही आप वहाँ पर पहुचेंगे तो आपको Merge duplicate pages का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप को उसी पर Click कर देना है उस के बाद आप को अपने facebook account का password enter कर के दोनों pages को select करे, जिन को आप merge करना चाहते हो।
Step 3: दोस्तों Pages select करने के बाद Continue का एक बटन दिखाई देगा तो आप को उसी पर क्लिक कर के उस Page को select करे, जिस को आप रखना चाहते हो।
Step 4: अब Keep Page पर Click कर के एक बार अपने pages को re-conform कर ले, उस के बाद वहां पर आप अपनी request submit कर दे.
तो कुछ इस तरह से आप को successfully का message मिल जायेगा। two duplicate page merge हो जायिंगे। तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने दो duplicate facebook pages को merge कर सकते हो। दोस्तों ऐसे करने से आप का एक पेज पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और जिस पर आपने दोनों पेज को मर्ज किया है,
वही page आप को show तो होगा मगर दोनों अकाउंट फिर भी चलते रहेंगे और उसकी लाइक और सभी चीज एक ही अकाउंट पर होता रहेगा। तो चलिए अब हम अगले टोपीक की ओर बढ़ते हैं, और Facebook page merge करने से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।