Facebook से पैसे कैसे कमाए? | Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022 Me?

Facebook से पैसे कैसे कमाए? | Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022 Me?

Facebook से पैसे कैसे कमाए: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इतने आर्टिकल में दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि फेसबुक पर पैसे कमाने के 15 तरीके के बारे में कि facebook से पैसे कैसे कमाए दोस्तों यदि आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और फेसबुक के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है तो कृपया हमारे इस आर्टिकल के साथ बना रहे.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है और आप भी फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक से पैसा कमाने के 15 तरीके के बारे में बताएंगे जो कि काफी ज्यादा आसान तरीका है जिसके वजह से आप बहुत आसानी से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएं हैं कि facebook से पैसे कैसे कमाए के उन तरीका को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों यदि आप उन सभी तरीका के बारे में जानना चाहते हैं और फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें. कभी आपको इन सभी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान मिल पाएगा और आप फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सभी तरीकों के बारे में पूरा विस्तार से जान पाएंगे दोस्तों चलिए आप आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने की प्रयास करते हैं कि वे वह कौन से तरीके हैं जिनके मदद से फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है।

यह भी परे:

Facebook से पैसे कैसे कमाए

 1. Affiliate Marketing

दोस्तों जब भी बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की दो उसमें आप लेट मार्केटिंग का नाम जरूर आता है क्योंकि Affiliate Marketing  जिसके जरिए कोई भी आसानी से पैसा कमा सकता है और मुझे भी उम्मीद है की आपने Affiliate marketing का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा। अगर आपने नहीं सुना है तो Affiliate marketing क्या होती है इसके बारे में आप जरूर जानते होंगे। 

Affiliate Marketing एक सबसे अच्छा बिकल्प है फेसबुक से पैसे कमाने का. अगर आपको पास थोड़ा बहुत Affiliate marketing की जानकारी  है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा  घर बैठे Facebook से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो. 

Affiliate marketing में आपको अपना कोई भी Product Facebook पर बेचना होता है, जितने ज्यादा से ज्यादा products आप किसी भी कंपनी के sell करोगे, उतना ज्यादा आपको उसका कमीशन मिलेगा, और उतनी ज्यादा की आपकी income होगी।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, hostinger जैसी बड़ी company के Affiliate Program Join करके और Facebook पर Pramod करके आप Facebook page और Facebook account से पैसे कमा सकते हो. इसके अलावा बहुत सारे डिजिटल प्रोडक्ट होते हैं जैसे कि app और Hosting company जो अफ्लैक मार्केटिंग के बहुत सारे पैसे देती है  तो यदि आप उन जैसे डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो वह आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिल सकता है। 

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate marketing क्या है और फेसबुक पर Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए और Affiliate marketing का use करके Facebook से पैसे कैसे कमाए। 

2. Facebook Page

दोस्तों क्या आपको जानकारी है कि Facebook Page बेचा और खरीदा भी जाता है  यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके फेसबुक पर अच्छे लाइक और अच्छे follower मौजूद हैं तो उसे आप बेच कर भी Facebook से पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन किसी भी फेसबुक पेज को बेचने के लिए यह जरूरी है कि आपका वह फेसबुक भेजें हमेशा एक्टिव होना चाहिए और  उस फेसबुक में बहुत सारा लाइक और बहुत सारा follower होना चाहिए  जितने ज्यादा आपके फेसबुक पेज पर लाइक और फ्लावर होंगे उतनी ज्यादा  कीमत पर आपका वह फेसबुक पेज बिकेगा। Facebook page पर 1 लाख likes वाले page की कीमत लगभग 20 हज़ार से 25 हज़ार रुपए के आस-पास होती है. अगर आपका वह फेसबुक  पेज active है तो.

दोस्तों यदि आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो आप  अपने उस फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में भी कन्वर्ट कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके सारे facebook friends आपके  फेसबुक page में add हो जयिंगे। 

Facebook प्रोफाइल को page में कैसे बदले इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है आप वहां से जानकारी लेकर अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक page में चेंज कर सकते हैं दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि फेसबुक page sell करके पैसे कैसे कमाया जाता है और आप भी फेसबुक page sell करके पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों यदि आपने फेसबुक पेज बना लिया है लेकिन आपके फेसबुक पेज पर लाइक नहीं आ रहे हैं और लाइक नहीं पढ़ रहे हैं तो आप Auto Liker app का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं  या इसके अलावा आप इंटरनेट पर फेसबुक पर कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।  और जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छा खासा लाइक  हो जाए तो आप उस फेसबुक पेज को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

3. Paid Ads

दोस्तों यदि आपके पास कोई फेसबुक ग्रुप मौजूद है जिस पर बहुत सारे लाइक और बहुत सारे  एक्टिव मेंबर ऐड है तो आप उस फेसबुक ग्रुप पर Paid Ads चला कर भी उससे काफी अच्छी खासी और नहीं कर सकते हैं। 

यदि आपका बड़ा Facebook page और Facebook account है तो Paid Ads में Advertisers आपसे खुद contact करते है, अपने किसी भी Service और Product को promote करने के लिए. इसके लिए बस आपको उस  प्रोडक्ट या सर्विस को अपने फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर देना है और उसको promote कर देना है और इसके बदले में एडवरटाइजर आपको उस  प्रोडक्ट ओर सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देंगे। 

आप Feverr और upwork जैसे ऑनलाइन Marketplace में जाकर भी Advertiser के साथ Contact कर सकते हो. दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा कि Paid Ads से जारी है फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं तो दोस्तों इस प्रकार से आप Paid Ads की मदद से फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में भी जानते हैं। 

4. Facebook Group

जिस तरह आप facebook पर अपना page बेच सकते हों, उसी तरहा आप अपने किसी भी active facebook group को भी facebook पर sell कर सकते हो. लेकिन आपका वो group active होना होगा। और आपके facebook group में बहुत सारे members होने चाइये।

आप अपने Facebook group में अपने  किसी भी Affiliate marketing का link share करके भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हो. अगर आपके एक active फेसबुक ग्रुप है इसके अलावा भी फेसबुक रूप से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके हैं।  दोस्तों इस प्रकार से आप फेसबुक ग्रुप पर कोई प्रोडक्ट सेल करके या फेसबुक ग्रुप को सेल कर के भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

5. Marketplace

दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि Facebook एक बहुत बड़ा Marketplace भी है. जहां पर आप product को online खरीदने के साथ ही Sell भी कर सकते हैं। अतः इस program का फायदा उठा कर आप Facebook से अच्छा खासा Earn सकते हैं। इसलिए एक shopping platform के तौर पर आप इसका उपयोग करें।

आपकी यदि कोई Shop है या फिर किसी और की तो उनके products को आप Facebook पर List कर सकते हैं. और Facebook पर उस products को भेज सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं और यदि आपके Products Reasonable Price में एवं Usefull होते हैं. तो users जरूर आपसे खरीदने के लिए Contact कर सकते हैं,जितने अधिक Sales होगी और उतना आपको फायदा होगा।

तो यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो वह आप फेसबुक Marketplace पर बेच कर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं Marketplace दोस्तों इस तरीका से भी आप फेसबुक के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

6. PPD Network

PPD Network का नाम सुनकर आपके मन में यह सवाल जरूर उत्पन्न हो रहा होगा की यह PPD नेटवर्क क्या होता है? और PPD Network से Facebook से पैसे कैसे कमाया जाता है। 

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि  PPD क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि PPD का मतलब है Pay Per Download होता हैं. आजकल internet पर ऐसी बहुत सी PPD Websites मौजूद है। जिनकी मदद से आप Facebook से पैसे कमा सकते है. इसके लिए बस आपको किसी Real & trusted वेबसाइट को choose करना है.

इन websites में आपको अपना अकाउंट create करके कोई भी file को upload करना है, और उसका  डाउनलोड link अपने दोस्तों के साथ Facebook पर share करना है. जितने ज्यादा लोग उस link पर क्लिक करके आपकी उस file को download करिंगे उतनी ही ज्यादा आपकी income होगी। इस प्रकार से आप फेसबुक ग्रुप पर कोई PPD Network करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

7. Refer & Earn

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हें Refer करके भी काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है यदि आप भी किसी के साइड को रेफर करते हैं तो आपको उसके बदले में कुछ भी कमीशन दिया जाता है  यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर है तो आप इस पिकनिक का इस्तेमाल करके फेसबुक से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐप और website मौजूद है जो कि Refer के अच्छा खासा पैसे देते हैं जैसे कि Upstox, Paytm, 5paisa, Zerodha, phonepe,  इत्यादि जैसे कुछ ऐप है जो कि Refer करने पर पैसे देते हैं। इसके अलावा भी इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट मौजूद है जो कि Refer के  के काफी अच्छा खासा पैसा देते हैं तो आप उनमें से किसी एक अच्छी वेबसाइट और ऐप को खोज कर उसे रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। 

Refer & Earn से से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आप जिस App या website को promote कर रहे हैं उससे संबंधित आपका कोई Facebook account, Facebook page है। या फिर आप किसी Facebook group को ज्वाइन कर सकते हैं। और वहां पर आप अपने  Refer & Earn link को शेयर कर सकते हैं तो जितने अधिक लोग link पर click करेंगे उतना आपको benefit मिलेगा। 

लेकिन ध्यान रखें आप जिस App या वेबसाइट  के बारे में लोगों को शेयर कर रहे हैं! वह interesting और real होना चाहिए। नहीं तो अगली बार लोग आपके उस Refer लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे। और उस शेयर नहीं करेंगे। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Refer & Earn के मदद से फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं  इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में भी जानते हैं। 

8. App Developer

यदि आप एक software developer है, तो आप अपनी इस software developer के Skill के जरिए बड़ी आसानी से Facebook से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको इसके लिए आप फेसबुक से रिलेटेड ही कोई application बना सकते हैं, जैसे कि फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला है या फिर  फेसबुक वीडियो एडिट करने वाला या फिर इससे जुड़ा ही कुछ ऐप बना सकते हैं ताकि users को उस app से कोई विशेष फायदा हो सके। और वे आपके ऐप को यूज करें। 

आजकल आपने देखा होगा कि बहुत सारे ऐसे भी अब साइड और आप होते हैं जो फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने के लिए होते हैं और  उनका डाउनलोड लाखों और million मे होता है तो यदि आप भी इन से जुड़ा कुछ आप बना सकते हैं तो आप इसे काफी ज्यादा पैसा कमा सकता है। 

आपके द्वारा पब्लिश की गई website और Application लोगों द्वारा पसंद की जाती है  और इस्तेमाल की जाती है तो फिर आप App के जरिए  फेसबुक के Ads अपनी वेबसाइट और ऐप पर लगा कर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा  खुद के product को प्रमोट कर  काफी अच्छा खासा earning कर सकते हैं। इसके अलावा भी एप से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं। 

9. Facebook Ads

दोस्तों यदि आप फेसबुक चलाते हैं और फेसबुक पर वीडियो बनाते हैं तो आपने कभी ना कभी फेसबुक Ads के बारे में आपने जरूर सुना होगा जिससे आप किसी product & Service का प्रचार Facebook के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप जानते हैं, Facebook पर किस तरीके से Ads run किए जाते हैं एवं Maximum बेनिफिट प्राप्त किया जाता है। 

यदि आपको नहीं पता है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि दोस्तों जिस प्रकार से गूगल ऐडसेंस यूट्यूब वीडियो पर और वेबसाइट पर Ads चलाती है और उसका कुछ प्रतिशत earning क्रिएटर को देती है उसी प्रकार से फेसबुक भी फेसबुक पर वीडियो बनाना  क्रिएटर के फेसबुक वीडियो पर  एडवर्टाइजमेंट चलाती है और उसके बदले में उस क्रिएटर को  कुछ पर्सेंट कमीशन देती है। 

तो फिर आप अपनी खुद की company के लिए या फिर किसी दूसरी offline companies के लिए Facebook advertisement Run कर सकते हैं और उनसे charges ले सकते हैं इससे कंपनी के product  & service की जानकारी अधिक से अधिक audience तक पहुंचेगी साथ ही आप को Facebook सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कमाने का भी बेहतरीन मौका मिल जाएगा।

10. Manage Facebook Account

दोस्तों आज के समय में कई ऐसे celebrity, पॉलिटिकल लीडर, बड़ी एवम् छोटी companies होती है सोशल मीडिया के स्त्रोत को देखकर सोशल मीडिया पर अपने भी पहुंच बढ़ाना चाहती है और इसके साथ ही फेसबुक सोशल मीडिया पर भी अपना पहुंच बढ़ाना चाहती है और इसके लिए  फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज को मैनेज करने के लिए उसे अपडेट करने के लिए ऐसे client’s हायर करती हैं जो उनकी social media account को मैनेज कर सके.

तो यदि आप भी सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना जानते हैं और फेसबुक को चलाना जानते हैं तो आप  इन सभी कंपनीज और फिल्म पीके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करके भी महीने का काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

और हम आपको बताना चाहेंगे कि जो बारे में celebrity होते हैं या यह बड़े-बड़े कंपनियां होती है उनकी social media account अक्सर दूसरे लोग मैनेज करते हैं तो यदि आप भी Facebook Account मैनेज करना जानते हैं तो आप इस फील्ड में  काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इसलिए यदि आपके पास Facebook Account  मैनेज करने का यह skill है तो आपके आसपास कहीं ऐसे shops, रेस्टोरेंट्स होंगे जिनके Facebook account  और Facebook page  को आप पार्ट टाइम या आप चाहे तो फुल टाइम भी मैनेज कर सकते हैं। तथा उनमें daily अट्रैक्टिव content published कर सकते हैं, इससे दूसरी companies आसानी से आपको अच्छा पैसा दे देगी। तो आप ऐसा करके भी फेसबुक से काफी अच्छा खासा आने कर सकते हैं।

11. Direct Advertising

 दोस्तों यदि आपके एक कोई बिजनेस या फिर आपके कोई brand है तो आप Facebook पर आप बिना Ads चलाये बगैर भी अपने उस business और brand की Advertising कर सकते हैं। और अपने सेल्स को इनक्रीस कर सकते हैं यदि आपने नया नया startup या business किया है तो आप उससे relate एक Facebook page क्रिएट कर सकते हैं। और रोजाना उस पेज में अपने startup और business से रिलेटेड interesting जानकारी लोगों के सामने share कर सकते हैं।

यदि आपका product या service कस्टमर के लिए वाकई में हेल्पफुल लगता है तो बहुत सारे कस्टमर आपके इस प्रोडक्ट को जरूर खरीदेंगे और उसे buy करके ट्राई करेंगे तो वह Facebook पर जरूर आपके product या service को buy करने के लिए contact कर सकते हैं। इससे आपके business या brand की भी एक नई पहचान मिलेगी साथ ही आपकी Earnint भी होगी। और इसके बाद हमसे आप फेसबुक से पैसे भी कमाएंगे। 

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Direct Advertising की मदद से फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में भी जानते हैं।

12. Blog & Youtube Promotion

जी हां दोस्तो यदि आपका Facebook पर एक पॉपुलर ग्रुप है, जहां पर बड़ी संख्या में audience एक्टिव रहती है। तो इसके कई सारे benefits हो सकते हैं। जिनमें से एक फायदा यह है कि आप उस Facebook पेज या Facebook ग्रुप में अपने किसी social media account का promotion कर सकते हैं। 

आप अपने blog और website के बारे में बता सकते हैं, इससे आपके blog पर traffic आएगा तो Earning होगी दूसरी ओर आप अपने  YouTube channel का Promot करते हैं तो इससे भी आपकी viewers की संख्या बढ़ेगी और आपको उस blog और website से Earning होगी। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Blog & Youtube Promotion की मदद से फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं  इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में भी जानते हैं। 

13. URL Shortener से पैसे कमाए

अगर आप Facebook के जरिए पैसा कमाने के लिए ज्यादा कुछ दिमाग नहीं लगाना चाहते है और आप सिर्फ थोड़ा बहुत काम करके भी Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप तब आप ऐसे में URL Shortener website के program को ज्वाइन कर सकते हैं। 

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए बस आपको URL Shortener website पर जाना है और उसे ज्वाइन कर लेना है ज्वाइन कर लेने के बाद अब आपको किसी वीडियो URL को आपको वहां url paste करना है और उसे यूआरएल वेबसाइट वेबसाइट से URL को शॉर्ट कर देना है ।

URL को शार्ट कर देने के बाद अब आपको उस यूआरएल को अपने फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज और फेसबुक अकाउंट पर शेयर करना है  शेयर करने के बाद जब कोई भी आपके उस शेयर किया हुआ वीडियो पार्टी करेगा तो उसमें एक  एडवर्टाइजमेंट चलेगी जिससे आपको earning होगा और आप उस earning को उस दिवस पर सेंटर से जाकर निकाल सकते हैं  इस प्रकार से भी आप फेसबुक पर से पैसा कमा सकते हैं। 

14. freelancing करके पैसे कमाए

दोस्तों यदि आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आजकल आपने देखा होगा कि आजकल बहुत सारे ऐसे ग्रुप है जहां पर फ्रीलांसर की आवश्यकता होती है  वहां पर बहुत सारे लोग अपने काम को करवाने के लिए फ्रीलांसर खोजते हैं और बहुत सारे लोग फ्रीलांस और उन सभी कामों को करके काफी अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं तो यदि आप भी किसी काम में अच्छे हैं तो वह आप freelancing कर सकते हैं और  फेसबुक के जरिए घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों यदि आप अच्छा कंटेंट राइटिंग करते हैं तो आप कांटेक्ट राइटिंग के ग्रुप में जुड़ सकते हैं वहां पर अक्सर रोजाना बहुत सारे काम आते रहते हैं जिसे आप कर सकते हैं और बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो अपने खुद का किसी भी प्रकार के freelancing काम से संबंधित Facebook group भी बना सकते है और उसमें लोगों को join करवा कर अपनी सेवाएं आदान प्रदान कर सकते है और ऐसा करके भी आप Facebook के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

आप Facebook group को ज्वाइन करके वहां पर अपने काम से संबंधित client तलाश सकते है और फिर उन्हें service दे कर आप अपने घर बैठे अपने मुताबिक काम करके हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Blog & Youtube freelancing करके फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए उन सभी तरीकों के बारे में भी जानते हैं। 

15. Sponsor

दोस्तों आजकल बहुत सारे कंपनियां हैं और बहुत सारे app जो अपने ऐप और वेबसाइट का स्पॉन्सर करवाते हैं और वो लोग sponsor करवाने के अच्छे फेसबुक पेज और सोशल मीडिया अकाउंट की तलाश करते हैं तो यदि आपका भी फेसबुक पेज पर अच्छा खासा लाइक है तो sponsor आपके लिए भी आ सकता है दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एक एक स्पॉन्सर के लिए कंपनी आप बहुत सारा पैसा देते हैं तो आप sponsor के माध्यम से भी फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।

तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि sponsor के जरिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Direct Advertising की मदद से फेसबुक से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा फेसबुक पर पैसे कमाने गया और भी बहुत सारे तरीके हैं जोकि हमने उपर जाना है। 

दोस्तों यह थे फेसबुक से पैसे कमाने के 15 तरीके आप इन सभी तरीके के मदद से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरीकों को अच्छे से आना चाहिए उसके बाद आप उस तरीका के इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।