Free Fire की सबसे महंगी आईडी 2022

Free Fire की सबसे महंगी आईडी 2022

Free Fire की सबसे महंगी आईडी 2022: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको Free Fire की सबसे महंगी आईडी के बारे में बताने वाले हैं, यदि आपको यह नहीं मालूम कि Free Fire की सबसे महंगी आईडी किस प्लेयर की है और उन्होंने उस आईडी में कितने रुपए खर्च कर रखे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire की एक ऐसी महंगी आईडी से मिलाने वाले हैं जिनको देखकर आप भी बोलेंगे कि इन्होंने कितना ज्यादा पैसा लगा रखा है।

दोस्तों वैसे तो Free Fire एक बहुत ही बढ़िया गेम है और इस गेम को आप बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं लेकिन इस गेम में आपको बहुत सारी चीजों को लेने के लिए पैसे लगाने पड़ते हैं और उन पैसों से आपको डायमंड्स मिलते हैं जिन डायमंड्स की मदद से आप Free Fire गेम में कुछ भी सामान खरीद सकते हैं।

Free Fire में 80 रुपए में 100 डायमंड मिलते हैं जिससे आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसी के चलते बहुत सारे प्लेयर्स जिनके पास बहुत पैसे होते हैं वह इस गेम में बहुत सारे डायमंड लेते हैं और फिर फायर की हर चीजों को निकालने की कोशिश करते हैं।

Free Fire की सबसे महंगी आईडी

दोस्तों वैसे तो Free Fire गेम में बहुत सारे ऐसे प्लेयर जो गेम में बहुत ज्यादा टॉप अप करते हैं और बहुत ज्यादा पैसे लगाते हैं जिसकी वजह से उनके आईडी बहुत महंगी हो जाती है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बड़े प्लेयर की आईडी बताने वाले हैं जिनको आप भी जानते हैं और आपको यह भी पता चल जाएगा कि उन्होंने अपनी आईडी में कितने रुपए डाल रखे हैं।

[ 1 ] Dyland pros

Dyland pros id

दोस्तों इस प्लेयर की आईडी बहुत ही ज्यादा महंगी आईडी है क्योंकि इन्होंने हर सीजन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Badges लेने का रिकॉर्ड बनाया है, और आपको पता ही होगा Free Fire में एक Badge की कीमत 50 डायमंड है और यदि आपको लाखों में badges को लेना हो तब आपको बहुत सारे पैसे लगाने की जरूरत पड़ती है।

दोस्तों इस प्लेयर ने Free Fire की सारी चीजों को अपनी आईडी में डाल रखा है और महंगे से महंगे एलाइट लाइट पास को भी इसने खरीद रखा है, इस प्लेयर के पास बहुत अच्छे अच्छे emotes है और हमारे हिसाब से इस प्लेयर के पास Free Fire की सारी परमानेंट गन स्किन है।

[ 2 ] Lokesh Gamer

दोस्तों यह बंदा हमारे इंडियन सरोवर से बिलॉन्ग करता है और यह एक यूट्यूबर भी है, दोस्तों हमारे लोकेश गेमर एक ऐसे प्लेयर है जो Dyland pros को भी पीछे रख सकते हैं। हमारे पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा Badges लेने वाले प्लेयर्स में लोकेश गेमर सबसे पहले प्लेयर है जिन्होंने पूरे भारत में सबसे ज्यादा Badges खरीदे।

लोकेश गेमर के पास एक से बढ़कर एक कॉस्ट्यूम्स है, जिसको हर कोई प्लेयर नहीं निकाल सकता, लोकेश गेमर के पास बहुत अच्छे-अच्छे emotes है और बहुत महंगी महंगी गन की स्कीन है जिसको वह अपने गेम में दिखाते हैं।

लोकेश कुमार Free Fire में बहुत ज्यादा पैसे लगाते हैं और अपने सब्सक्राइबर को भी बहुत सारे गिफ्ट देते हैं ।

[ 3 ] JIGS BOSS

Free Fire में jigs boss की आईडी बहुत ज्यादा पैसे वाली है क्योंकि उन्होंने अपनी आईडी में 15 लाख रुपए डाल रखे है। Jigs Boss Free Fire की एक बहुत ही अच्छे प्लेयर है और वह अपने गेम प्ले के साथ ही बहुत अच्छे आईडी के लिए जाने जाते हैं।

Jigs बोस ने अपनी आईडी में Free Fire की सभी चीजों को निकालने के लिए कम से कम ₹1500000 डाल रखे हैं जो कि एक बहुत ही बड़ी रकम होती है इसलिए हमने इस प्लेयर को भी Free Fire की सबसे महंगी आईडी में रखा है।

धिक जानने के लिए इन्हें पढ़ें

थोड़ा Free Fire के बारे में

दोस्तों Free Fire हमारे इंडिया के साथ-साथ बहुत सारे देशों में खेला जाता है और इसको बहुत सारे छोटे-छोटे बच्चे हैं खेलना पसंद करते हैं इसका कारण यह है कि यह गेम बहुत कम एमबी का है जिसकी वजह से हर कोई प्लेयर इस गेम को खेलना पसंद करता है।

दोस्तों Free Fire को साल 2017 में गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था और उसके बाद से ही यह गेम 500 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम ने ना सिर्फ बच्चों का दिल जीता है बल्कि बड़े बड़े लोगों का भी दिल जीता है और वह भी इस गेम को खेलना काफी पसंद करते हैं।

हमारे भारत में जब से पब्जी पर बैन लगा है तब से लेकर अभी तक कोई भी बैटल रॉयल गेम Free Fire गेम को पीछे नहीं रख पाया है इसका कारण यह है कि यह गेम छोटे मोबाइल को भी सपोर्ट करता है जिससे हर कोई इंसान इस गेम का आनंद उठा सकता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।