Free Fire में लेवल बढ़ाने के बेस्ट तरीके: हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका हमारी Free Fire कि वेबसाइट में दोस्तो आज का हमारा टॉपिक बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज हम आपको Free Fire में लेवल कैसे बढ़ाएं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की आप इस गेम में जल्दी से जल्दी लेवल कैसे बढ़ा सकते है।
Free Fire में आप EXP card को खरीद कर जल्दी से जल्दी लेवल बढ़ा सकते है साथ ही आप रैंक गेम खेलकर भी लेवल को बढ़ा सकते है
Free Fire में लेवल क्या होता है?
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा Free Fire एक बहुत ही फेमस गेम है जो कि दूसरी कंट्री के साथ साथ ही हमारे प्यारे भारत में भी चलता है दोस्तों अगर आप भी Free Fire गेम को खेलते हैं और आपके पास भी अगर Free Fire की एक आईडी है तो उसमें आपको लेवल दिखते होंगे अगर ऐसे में आपके लेवल कम होते हैं तो लोग आपको प्रो प्लेयर नहीं मानते और आपको किसी भी गिल्ड में नहीं लेते इसलिए Free Fire गेम में लेवल का ज्यादा होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।दोस्तों जब आप Free Fire गेम को खेलना शुरू करते हैं तब आप के 1 या 2 लेवल होते हैं लेकिन आप जैसे जैसे इस गेम को खेलते रहते हैं आपके लेवल वैसे ही बढ़ते रहते हैं लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसे ही गेम को खेलते रहते हैं तो आपको लेवल को बढ़ाने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप Free Fire गेम में लेवल को आसानी से बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ आप आपकी रैंक को भी पूश कर सकते हैं।वैसे देखा जाए तो Free Fire गेम में लेवल को बढ़ाना काफी मुश्किल होता है लेकिन कुछ ऐसे प्लेयर्स होते हैं जो इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके Free Fire गेम में काफी अच्छी तरीके से और जल्दी अपने लेवल को बढ़ा लेते हैं और वह प्रो प्लेयर माने जाते हैं आपने अक्सर देखा होगा कि Free Fire में बहुत ज्यादा लेवल की आईडी होने पर लोग उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और उस प्लेयर को सबसे अच्छा खेलने वाला प्लेयर मानते हैं लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता Free Fire गेम में कम लेवल के आईडी वाला प्लेयर भी बहुत अच्छा खेल सकता है और बड़े से बड़े और ज्यादा से ज्यादा लेवल वाले प्लेयर को भी आसानी से मार सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से Free Fire गेम को खेलते हैं और इस गेम में आप किस प्रकार से दुश्मन को मार सकते हैं।अब आपका समय बर्बाद ना करते हुए हम जान लेते हैं कि हम किस प्रकार से इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से लेवल को बढ़ा सकते हैं।
धिक जानने के लिए इन्हें पढ़ें
- Free fire में guest account वापस कैसे लाएं? | Free Fire Main Guest Account Wapas Kaise Laye?
- Free Fire ग्लू वॉल स्किन रिडीम कोड 2022
- Android के लिए Garena Free Fire 1.70.0 (APK + OBB) [Global Version]
- Free Fire में डबल डायमंड का टॉप अप कैसे करें? | Free Fire Me Double Diamonds Top Up Kaise Kare?
- Free Fire Max OB33 update | Free Fire Max OB33 अपडेट; देखें बदलाव
Free Fire में लेवल कैसे बढ़ाएं?
हम आपको यहां पर कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आपको यह आईडिया हो जाएगा कि आपको Free Fire गेम को किस प्रकार से खेलना है जिससे आपके लेवल ज्यादा से ज्यादा बड़े उससे पहले हम आपको थोड़ा सा बता देते हैं कि आखिर Free Fire में लेवल किस प्रकार से बढ़ते हैं, दोस्तों जब आप किसी गेम को खत्म करके आते हैं तब आपको वहां पर EXP देखने को मिलता है दोस्तों EXP से आपके लेवल बढ़ते हैं आपको एक गेम में कम से कम 200 एक्सपी मिलते हैं लेकिन हम आपको जो तरीके बताएंगे उनकी मदद से आपको एक गेम में कम से कम 400 से 500 एक्सपी देखने को मिलेंगे जिससे आपके लेवल 2 गुना तेजी से बढ़ेंगे। अब हम जान लेते है वह जिनसे तरीके है जिसके बारे में आपको नहीं मालूम।
1. गिल्ड को ज्वाइन करे।
अगर आपने अभी तक Free Fire गेम में किसी भी गिल्ड को ज्वाइन नहीं किया है तो आप सबसे पहले किसी भी गिल्ड को ज्वाइन कर ले मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आपको गिल्ड जॉइन करने पर एक एक्सपी कार्ड मिलता है, सिर्फ लोगिन करने पर। जिसकी मदद से आप किसी भी गेम में दोगुना एक्सपी को ले सकते हैं और आपके लेवल बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते हैं दोस्तों अगर आपको यह नहीं मालूम कि गिल्ड क्या होता है तो हम आपको उसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं।Free Fire गेम में गिल्ड का मतलब एक टीम से होता है जिसके अंदर कम से कम 50 बंदे एक साथ रह सकते हैं और उस टीम को एक नाम दे दिया जाता है जिसे हम गिल्ड कहते हैं दोस्तों गिल्ड में आप आपके हिसाब से किसी को भी जोड़ सकते हैं और किसी को भी निकाल सकते हैं इसमें रहने से आपको Free Fire के एक्सपी कार्ड के साथ साथ ही हर शनिवार को एक कस्टम रूम कार्ड भी मिलता है दोस्तों अगर आपको कस्टम रूम कार्ड लेना नहीं आता तो हमारे द्वारा एक पोस्ट लिखी गई है आप उसको पढ़ सकते हैं जिसके अंदर हमने बहुत ही आसान तरीके से समझाया है कि आप किस प्रकार से Free Fire में कस्टम रूम ले सकते हैं।तो अब आप सब समझ ही गए होंगे कि Free Fire गेम में लेवल बढ़ाने के लिए गिल्ड का क्या महत्व है इसलिए मेरे हिसाब से आपको एक गिल्ड को ज्वाइन कर लेना है भले ही उसका लेवल कम हो।
2. क्लासिक गेम ना खेले।
आप मैं ऐसे बहुत सारे ऐसे प्लेयर है जो कि Free Fire गेम में आज भी क्लासिक मोड़ खेलते हैं दोस्तों होता क्या है कि जब आप क्लासिक गेम को खेलते हैं और जब आप उस गेम को विन कर लेते हैं तब आपको वहां पर एक्सपी देखने को तो मिलता है लेकिन बहुत ही कम एक्सपी देखने को मिलता है और यही कारण है जिसकी वजह से आपको क्लासिक गेम को कम से कम खेलना है, दोस्तों पहले में भी बहुत ज्यादा क्लासिक गेम खेलता था इसलिए मेरे लेवल नहीं बढ़ते थे लेकिन आपको ज्यादा से ज्यादा रैंक गेम खेलना है और रैंक गेम को पूरा सरवाइव करके खेलना है ना की किल करके खेलना है।जब आप किसी मोड़ को स्टार्ट करते हैं तो आप क्या गलती करते हैं कि आप उस गेम को पूरा नहीं खेलते ओर उतरते ही मर जाते हैं, जैसा कि आप समझ ही गए हैं कि Free Fire गेम में एक्सपी का क्या महत्व होता है इसलिए आपको किसी भी गेम को पूरा खेलना है अगर आप किसी सेफ जगह पर उतरते हैं और वहां पर अच्छी लूट करने के बाद गेम में आखरी तक बचते हैं और गेम को जीत जाते हैं तो आपको बहुत सारा एक्सपी देखने को मिलता है जिससे आपका लेवल बहुत ही जल्दी बढ़ता है दोस्तों यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है Free Fire में लेवल बढ़ाने का और हर एक प्लेयर इस तरीके को यूज करता है।
3. टॉप अप करने पर ध्यान दे।
आजकल हर कोई बंदा टॉप अप करता है लेकिन क्या आपको पता है कि Free Fire गेम में टॉप अप करने से भी आपको एक्सपी के कार्ड मिलते हैं जिसकी वजह से आप गेम में डबल एक्सपी को ले सकते हैं और जल्दी से जल्दी लेवल को बढ़ा सकते हैं दोस्तों हम आपको यह नहीं कहते कि आप Free Fire गेम में टॉप अप ही करें लेकिन आप हो सके उतना तो टॉप अप कर ही सकते हैं अगर आपको लेवल बढ़ाना हो तो।
4. मिशन पूरे करें।
मिशन एक बहुत ही अहम रोलप्ले करता है अगर आपको Free Fire में जल्दी से जल्दी लेवल को बढ़ाना है तो आपको Free Fire में दिए गए मिशंस को हर दिन पूरा करना चाहिए ताकि आपको एक्सपी मिलने के चांस ज्यादा से ज्यादा हो सके, दोस्तों ऐसा देखा गया है कि जब आप किसी मिशन को कंप्लीट करते हैं तो आपको वहां पर गेम खत्म करने के बाद बहुत ही ज्यादा एक्सपी पॉइंट मिलते हैं जिसकी वजह से आपके Free Fire के लेवल में बहुत जल्दी बढ़ने लगते हैं और यही कारण है की हर एक प्रो प्लेयर हमेशा मिशन कंप्लीट करता है।
5. गेम को अधिक से अधिक खेले।
जैसा कि आप सभी को मालूम ही है जो Free Fire गेम को जितना ज्यादा खेलता है उसका लेवल उतना ही ज्यादा बढ़ता है इसलिए आपको हमेशा गेम को कम से कम 8 घंटे तक खेलना है जिसकी वजह से आपको ढेर सारा एक्सपी पॉइंट देखने को मिलेगा और आप 1 दिन में 1 लेवल या उससे भी अधिक लेवल को बढ़ा सकते हैं, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब आपके लेवल 60 हो जाते हैं तो उसके बाद आपके लेवल बढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए आपको गेम को ज्यादा से ज्यादा खेलना है और आप कोशिश करें कि आप क्लासिक खेलने के बजाय रैंक गेम खेलना शुरू कर दें ताकि उसमें आपको एक्सपी पॉइंट ज्यादा मिले और आपके लेवल ज्यादा से ज्यादा बड़े।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।