• Games
  • Cryptocurrency News
  • Web Stories
  • Entertainment
  • 💰 Earn money
Search
HindiKeda
  • Games
  • Cryptocurrency News
  • Web Stories
  • Entertainment
  • 💰 Earn money
Home INTERNET Blogging Gmail Account कैसे बनाए? |Gmail Account Kaise Banaye?
  • INTERNET
  • Blogging

Gmail Account कैसे बनाए? |Gmail Account Kaise Banaye?

By
Souvick Biswas
-
March 8, 2022
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
    Gmail Account कैसे बनाए? |Gmail Account Kaise Banaye?

    Gmail Account कैसे बनाए: नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Gmail आईडी के बारे में आप अपने मोबाइल फोन में बिल्कुल मुफ्त में अनेकों Gmail आईडी कैसे बना सकते हैं और और उस सभी जीमेल आईडी को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

    दोस्तों यदि आपको भी नहीं पता है कि अपने मोबाइल फोन में unlimited Gmail ID कैसे बनाते हैं  तो आपका हमारा इस आर्टिकल के साथ बने रहना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पूरा विस्तार से बताया है कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन में unlimited Gmail ID बना सकते हैं।

    दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जाने वाले हैं कि Gmail ID क्या है और जीमेल आईडी की विशेषताएं क्या क्या होती है  इसके अलावा इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे की जीमेल आईडी बनाने के लिए आपको किन किन जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है ।

    उसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर मे unlimited Gmail ID कैसे बना सकते हैं  और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि unlimited Gmail ID बनाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।  

    तो दोस्तों यदि आपको इन सभी जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि अनलिमिटेड  जीमेल आईडी कैसे बनाया जाता है तो वह हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े  तभी आपको अनलिमिटेड जीमेल आईडी बनाने की पूरी प्रोसेस  जान पाएंगे तो दोस्तों बिना कोई देरी किए चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने की प्रयास करते हैं कि unlimited Gmail ID कैसे बनाया जाता है।

    यह भी परे:

    • Pinterest Kya Hai | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye 2022
    • Facebook Page Kaise Banaye in Hindi (Step By Step Guide)
    • अपने नाम का DJ Song Mobile से कैसे बनाएं?
    • Television का आविष्कार किसने किया | Interesting Facts related to Television
    • ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2022 में? | Online Form Kaise Bhare 2022 Me?

    Gmail ID कैसे बनाए? | Gmail ID Kaise Banaye?

    दोस्तों जैसा कि हम सभी लोगों को पता है की Gmail ID कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और यह सभी जगह प्रयोग किया जाता है क्योंकि जैसा कि हम सभी लोगों को पता है कि कोई भी अकाउंट बनाते हैं तो वह हमें उस अकाउंट को बनाने के लिए  जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती ही है।

    तो दोस्तों यदि आप भी  किसी अकाउंट को साइन अप करना चाहते हैं और उसमें जीमेल आईडी की आवश्यकता हो रही है तो आपको Gmail ID बनाना काफी ज्यादा आवश्यक है इसलिए हम लोग अब जानेंगे कि  Gmail कैसे बनाया जाता है  लेकिन दोस्तों उससे पहले हम लोग जानेंगे कि आखिर जीमेल अकाउंट को साइन अप कैसे करते हैं। 

    दोस्तों यदि आप  अपना खुद का जीमेल अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको जीमेल अकाउंट को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन की आवश्यकता होगी जैसे कि जैसे कि अपना नाम, अपने जेंडर, अपनी जन्म तारीख, और अपने location के बारे में बताना होता है।

    इसके साथ ही आपको Gmail address का नाम भी चुनना होता है। तभी आप अपना Gmail आईडी को क्रिएट कर सकते हैं   तो चलिए अब हम अगले टॉपिक में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि जीमेल अकाउंट को कैसे बनाया जाता है और आप अपने मोबाइल फोन में जीमेल अकाउंट कैसे बना सकते हैं।

    Gmail क्या है?

    दोस्तों यदि आपको जानकारी नहीं है कि Gmail  क्या है  तो हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Gmail एक फ्री email सर्विस है, जो हमें  Google company के द्वारा provide की जाती है।

    जीमेल दूसरे गूगल की सर्विस जैसे कि गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, और YouTube के साथ इंटीग्रेट होती है। इसके अलावा यह Google वर्कस्पेस का भी हिस्सा है। कोई भी व्यक्ति फ्री Google account का इस्तेमाल करके Google वर्कस्पेस को access कर सकता है। 

    और इसके अलावा हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, Google एडिशनल बिजनेस लेवल service को भी ऑफर करता है जिसके लिए कुछ पैसे पे करने पड़ सकते हैं।

    बता दें कि, Gmail का एक एचटीएमएल वर्जन भी है जिसे Gmail basic कहा जाता है। इसके अलावा इस Gmail की mobile application भी है।  जिस पर आप अपना ईमेल आईडी को बना सकते हैं और उस ईमेल आईडी को आप कहीं भी अकाउंट बनाने के लिए  या अकाउंट साइन अप करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    दोस्तों आपको पता ही होगा कि दुनिया में बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन में जीमेल एप्लीकेशन और कंप्यूटर या लैपटॉप में  Gmail website का इस्तेमाल करते हैं  क्योंकि जीमेल अकाउंट एक ऑनलाइन स्टोर होता है जिसके मदद से एक कोई भी अपना अकाउंट किसी भी प्लेटफार्म पर खोल सकता है इसलिए आप किसी भी device से अपने पासवर्ड, ईमेल आईडी, अथवा phone number का इस्तेमाल करके अपनी Gmail आईडी को access कर सकते हैं वह भी जब मन तब आप 24 घंटे जीमेल आईडी को इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Email ID की विशेषताएँ

    दोस्तों यदि आप एक बार अपना जीमेल आईडी बना लेते हैं तो आप उसे बहुत सारे काम को कर सकते हैं जैसे कि हम आपको कुछ बताएं तो Email ID की विशेषताएँ है:-

    • यदि आप जीमेल आईडी को बना लेते हैं तो वह आप दुनिया में किसी भी व्यक्ति को कुछ ही मिनटों में कोई भी मैसेज भेज सकते हैं। 
    • अपने जीमेल अकाउंट के साथ आप कभी भी अपने ईमेल खाते तक पहुंच सकते है।
    • इस Gmail ID में 2FA और अत्याधुनिक virus और spam सुरक्षा शामिल है।
    • यह Gmail address 15GB तक की निःशुल्क storage space प्रदान करता है।
    • आप संदेश भेज सकते है और personal documents वीडियो, फोटो, और बहुत कुछ संलग्न कर सकते है।

    दोस्तों यह कुछ विशेषताएं थी जो आपको जीमेल आईडी बनाने के बाद मिल सकती है यदि आप जीमेल आईडी बना लेते हैं तो आपको इसके अलावा और भी बहुत सारे विशेषताएं मिलेगी। तो चलिए अब अगली टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Gmail ID बनाने के लिए किन-किन जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है और आप कैसे जीमेल आईडी को बना सकते हैं। 

    Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें। 

    दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग जाने वाले हैं कि आखिर ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक चीजों की जरूरत होती है और हम  ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं  तो दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं कि ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक चीजों की आवश्यकता होती है  जो चीजे चाहिए वे सब आपके पास पहले से ही उपलब्ध हैं.

    • दोस्तों जीमेल आईडी बनाने के लिए आप को सबसे ज्यादा आवश्यक जो चीजें हैं वह हैं एक computer (आप smartphone पर भी ये काम कर सकते हैं)
    • और उसके बाद जो जीमेल आईडी बनाने के लिए आवश्यक चीज है वह है इंटरनेट क्योंकि अगर आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन नहीं है तो आप जीमेल आईडी को अपने मोबाइल फोन में नहीं बना सकता है। 
    • और उसके बाद जो सबसे ज्यादा आवश्यक चीज है जीमेल आईडी बनाने के लिए वह है मोबाइल नम्बर क्योंकि जीमेल आईडी बनाने मे फोन नंबर सबसे महत्वपूर्ण चीज है। 
    • और उसके बाद आपको जीमेल आईडी बनाने की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए तभी आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से जीमेल आईडी बना सकते हैं। 
    • Gmail ID बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर में से Gmail एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। तभी आप जीमेल आईडी को बना सकते हैं। 

    दोस्तों यह थी कुछ जरूरी चीज है जी ने आपको  जीमेल आईडी बनाने समय आवश्यकता होगी  तो यदि आपके पास यह सभी चीजें मौजूद है तो आप अपनी मोबाइल फोन में जीमेल आईडी बना सकते हैं। तो अब चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर जीमेल आईडी कैसे बनाया जाता है।

    Gmail Account कैसे बनाए? | (How to Create a Gmail Account in hindi)

    दोस्तों इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं  दोस्तों जीमेल अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है बस आप अपना Gmail ऑईडी की यूजर नेम और password का इस्तेमाल करके Gmail में तो साइन इन कर ही सकते हैं,  और साथ ही साथ इस ईमेल आईडी से आप ही यूट्यूब फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम में भी साइन इन कर सकते हैं तथा गूगल के और अन्य किसी भी प्रोडक्ट में  साइन इन कर सकते हैं  और अपना अकाउंट बना सकते हैं  तो दोस्तों यदि आप भी अपना जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़ें और उन्हें एक-एक करके फॉलो करें 

    Step 1. Gmail ID बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और उसमें प्ले स्टोर में जाकर जीमेल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले  उसके बाद अपने फोन में उस जीमेल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करें। 

    Step 2: Gmail application को ओपन कर लेने के बाद अब आपको नीचे की तरफ Got it वाला option दिखाई देगा, आप उसके Got it वाला option के ऊपर क्लिक।

    Step 3: Got it वाला option के ऊपर क्लिक कर देने के बाद आगे की screen पर आपको Add an email Address का एक option दिखाई दे रहा होगा, 

    Step 4: आपको उस Add an email Address के ऑप्शन ऊपर भी कर दे click।

    • Google
    • Outlook,hotmail and Live
    • Yahoo
    • Exchange and office 365
    • other

    Step 5: Google वाले option पर क्लिक कर देने के बाद Sign in page वाला एक ऑप्शन अब आपको अपनी screen पर दिखाई दे रहा होगा और नीचे की तरफ आपको एक Create Account वाला एक option भी दिखाई दे रहा होगा क्योंकि हमें नया Account बनाना है तो हम इस create account वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

    Step 6: create account के option पर click करने के बाद आपको दो option मिलेंगे। इसमें से अगर आप अपने खुद के लिए Gmail ID बनाना चाहते हैं तो For Myself पर क्लिक करना है और आप अगर अपने बिजनेस के लिए जीमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो To Manage my Business पर क्लिक करना है। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी option का slection कर सकते हैं।

    फिलहाल हम For Myself वाले option पर click कर रहे हैं, क्योंकि हम व्यक्तिगत Gmail ID बना रहे हैं। फोर माय सेल्फ पर click करने के बाद automatic ही आप अगले page पर चले जाएंगे।

    Step 7: अब Create A Google Account सेक्शन के नीचे आपको जहां पर फर्स्ट नेम लिखा है वहां पर आप अपने नाम का पहला नाम डालें और  जहां पर लास्ट नेम लिखा होगा वहां पर अपने नाम का सरनेम नाम डालें और नीचे जो Next लिखा हुआ है, उसके ऊपर click कर देना है।

    Step 8: अब उसके बाद आप के स्क्रीन पर कुछ बेसिक इनफार्मेशन वाला एक page ओपन हो जाएगा आपको उन बेसिक इनफार्मेशन को भरना है और उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है सभी information डाल देने के बाद आपको नीचे नीले कलर के डब्बे में दिखाई दे रही Next button पर click कर देना है।

    • Month: Month वाले ऑप्शन में अपने जन्म का महीना डालें।
    • Day: Day वाले ऑप्शन में अपने जन्म का दिन डालें।
    • Year: Year वाले ऑप्शन में अपने जन्म का साल डालें।

    Gender: अपने Gender का चयन करें। महिला पुरुष या फिर अन्य में से आप किसी का भी select कर सकते हैं।

    Step 9: अब आपकी screen पर Choose Your Gmail Address वाला page open हो करके आ जाएगा, जहां पर आपको पहले से ही 2 email id address के आईडिया दिए गए होंगे। दोस्तों यदि आप चाहें तो उनमें से किसी का भी selection कर सकते हैं। अगर आपको पहले से ही दी गई email id address पसंद नहीं है तो आप खुद की email id address भी बना सकते हैं।

    Step 10 इसके लिए आपको तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे Create Your Own Gmail Address पर click करना होगा और खुद का पसंदीदा email id address बना लेना है। आप चाहे तो नीचे दिखाई दे रहे Use Mobile वाले option पर click करके अपने phone number का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। किसी भी तरीके को करने के बाद आपको नीचे दिए गए Next पर click करना है।

    Step 11: नीचे दिए गए Next पर click करने के बाद अब आपकी screen पर Create a Strong Password वाला एक page open होकर के आ गया होगा, जिसमें password वाले सेक्शन के नीचे आपको एक छोटा सा खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा वहां पर आपको एक Strong और कोई मजबूत password enter करना है जिसे आप ही जान सके। password डालने के बाद नीचे दिखाई दे रही Next button पर click करना है।

    Step 12: उसके बाद अब Confirm you Are not a Robot वाला page आपकी सामने screen पर  ओपन होकर आ जाएगा,  अब आपको नीचे दिए गए उस खाली box में आपको verification code पाने के लिए आपके फोन में जो फोन नंबर मौजूद है उस mobile number को इंटर करना है और नीचे दिखाई दे रही Next button पर click करना है। इसके बाद Gmail application automatically आपके phone number को verify कर लेगी।

    Step 13: phone number को verify कर लेने के बाद अब Add phone Number का page अब आपकी  मोबाइल फोन के screen पर आ चुका होगा। इसमें आपको कुछ भी नहीं करना है। बस नीचे जहां पर Yes, i’m in लिखा है, बस अब आपको उसके ऊपर click कर देना है।

    Step 14: Yes, i’m in वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद अब आपकी सामने आपके स्क्रीन पर Review Account Info वाला page ओपन हो करके आ जाएगा। इसमें आपको कुछ नहीं करना है, बस नीचे जहां पर Next लिखा है  उस ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक करना है। 

    Step 15: अब उसके बाद आपके सामने आपके इस स्क्रीन पर Privacy and Term  का एक ऑप्शन आ चुका होगा उसके बाद आपको उसमें एकदम नीचे जाना है और नीचे दिए गए I Agree button पर click कर देना है।

    उसके बाद अब आपके मोबाइल फोन में आपका जीमेल आईडी यानी कि जीमेल अकाउंट बन जाएगा अब आप उस जीमेल आईडी से किसी भी अकाउंट में जाकर साइन अप कर सकते हैं  दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन में जीमेल अकाउंट को बना सकते हैं और जीमेल  एक बार कर सकते हैं  यदि आप हमारे बताए गए सभी स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो किए होंगे तो वह हमें उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि हम मोबाइल फोन में जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं।

    email id के फायदे 

    दोस्तों वैसे तो ईमेल आईडी स्माल करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम इस टॉपिक में कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताएंगे जी ने आपको जीमेल आईडी बनाने के बाद फायदे मिलेंगे  तो चलिए अब जानते हैं कुछ ईमेल आईडी के फायदे के बारे में, 

    • जीमेल आईडी द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज आपके उस जीमेल अकाउंट में सेव हो जाता है फिर आप उस जीमेल को कभी भी कहीं भी किसी भी समय में देख सकते हैं या उस ईमेल से संबंधित समय तारीख जानना चाहेंगे तो भी आप को बड़ी ही आसानी से पता चल जाएगा.
    • जीमेल आईडी पर आप किसी भी प्रकार के डॉक फाइल डाक्यूमेंट्स ऑडियो वीडियो या फिर फोटो भेज सकते हैं या किसी से प्राप्त कर सकते हैं इसका एक फायदा यह है कि आप कहीं से भी ईमेल आईडी को रिसीव कर सकते हैं और कहीं से भी ईमेल आईडी को सेंड कर सकते हैं।
    • और जीमेल आईडी इस्तेमाल करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इस प्रोसेस में किसी भी प्रकार का कागजी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती आप बिल्कुल तरह से ऑनलाइन कहीं भी बैठे ईमेल आईडी को सेंड कर सकते हैं और किसी भी संदेश को भेज सकते हैं।
    • Gmail ID के द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज को डिलीट होने की कोई भी संभावना नहीं होती है क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन भेजा गया संदेश होता है जो कि आपके जीमेल आईडी में सेव हो जाता है और हमेशा रहता है 
    • Gmail का इस्तेमाल आजकल बिजनेस को बढ़ाने के लिए और बिजनेस को प्रमोशन करने के लिए और प्रमोट करने के लिए एडवर्टाइजमेंट करने के लिए अथवा प्रचार करने के लिए जीमेल आईडी का प्रयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है 

    तो दोस्तों यह सभी कुछ फायदे थे जो आपको जीमेल आईडी बनाने के बाद मिलेंगे  इसके अलावा भी जीमेल आईडी बनाने के और इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं।

    अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।

    • TAGS
    • Gmail Account Kaise Banaye
    • How to Create a Gmail Account
    • How to Create a Gmail Account in hindi
    Facebook
    Twitter
    Google+
    Pinterest
    WhatsApp
      Previous articleBGMI में Unlimited Health mod apk कैसे डाउनलोड करे? | BGMI Unlimited Health mod apk
      Next articleJio Rockers 2022 | Full HD Bollywood & Hollywood Movies Download from JioRockers.nl
      Souvick Biswas

      RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR

      Kalyan Panel Chart Results Today (Thursday, 31st March 2022): Satta Matka | Kalyan Night Chart | Kalyan Chart Result

      Kalyan Panel Chart Results Today (Thursday, 31st March 2022): Satta Matka | Kalyan Night Chart | Kalyan Chart Result

      Yo WhatsApp Download Latest Version 2022

      Yo WhatsApp Download Latest Version 2022

      Guest Post kya hai? Guest post kaise kare?

      Guest Post kya hai? Guest post kaise kare?

      MostPopular

      Telegram Subscriber कैसे बढ़ाते है ? टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाये

      Olivia Das - September 13, 2021

      अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये

      Olivia Das - September 13, 2021

      এইট পাশে ব্যাংকের গ্রুপ-ডি কর্মী নিয়োগ, আজই আবেদন করুন, দেখে নিন আবেদন পদ্ধতি।

      Souvik Das - November 29, 2021

      जानिए कैसे क्रिप्टोकरेंसी होगी बांड, गोल्ड, शेयर की तरह

      Souvick Biswas - December 19, 2021

      क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में हुआ बड़ा तकनीकी अपडेट

      Souvick Biswas - December 19, 2021
      © 2022 HindiKeda.in All Rights Reserved
      Edit with Live CSS
      Save
      Write CSS OR LESS and hit save. CTRL + SPACE for auto-complete.