Paytm account कैसे बनाएं: नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है मेरे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Paytm account कैसे बनाएं (how to create paytm account in hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं और इसके बारे में हम समझने भी वाले हैं।
दोस्तों अगर आप भी पेटीएम ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके लिए पेटीएम ऐप में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि पेटीएम ऐप में अकाउंट कैसे बनाते हैं तो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि दोस्तों इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप पेटीएम ऐप में अपना अकाउंट को कैसे बना सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग दो तरीकों के बारे में जानेंगे जिनके मदद से आप पेटीएम अकाउंट को बना सकते हैं इसके अलावा हमने इस आर्टिकल को इतना सरल और आसान भाषा में समझाया है कि आप बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं और खुद से ही पेटीएम अकाउंट को बना सकते हैं ।
इसके अलावा हम लोग यह भी जानेंगे कि पेटीएम क्या है और आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे पेटीएम अकाउंट बनाने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें तो दोस्तों यदि आप इन सारी जानकारियों के बारे में पूरा ज्ञान जानना चाहते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपको पता चल पाएगा कि Paytm account कैसे बनाते हैं ।
दोस्तों बिना कोई देरी के चली अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Paytm account कैसे बनाएं.
पेटीएम क्या है? (What is Paytm in hindi)
Paytm, जिसे E – wallet भी कहते है, एक मोबाइल एप है जो virtual wallet की तरह कार्य करता है. यह एक प्रीपैड सेवा है जिसमें पहले पैसा डालना पड़ता है. फिर इस पैसे का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, ऑनलाइन पेमेंट, टिकट बुकिंग घर बैठे-बैठे कर सकते है ।
यह हमें कैश रखने से आजादी देता है. यह एक प्रीपैड virtual wallet है. यदि हम आसान भाषा में समझाएं तो Paytm एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि ऑनलाइन पेमेंट करने की अनुमति देता है इस ऐप की मदद से आप किसको ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
Paytm app को One97 Communications द्वारा बनाया गया है। जो आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड बैंकिंग, और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या यहां तक कि चुनिंदा बैंकों के माध्यम पैसे को ट्रांसफर करने या पैसे को डिपॉजिट करने की अनुमति देता है पेटीएम वॉलेट में पैसे का उपयोग करके, आप नकद का उपयोग किए बिना कई सामानों का भुगतान कर सकते हैं।
इस ऐप का अधिकतर इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जाता है इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड, बिजली, पानी और गैस बिल आदि के लिए पोस्टपेड payment कर सकते हैं. आप बसों, ट्रेनों, उड़ानों, फिल्मों, होटल के कमरों आदि के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से उबर कैब, ओला कैब, बुक कर सकते हैं.
यह भी परे:
- Off Page SEO Kaise Kare? | ऑफ पेज SEO कैसे करे?
- Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone in Hindi
- YouTube जल्द ही आपको वीडियो पर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया करने देगा
- Xampp Server से अपने कंप्यूटर को वेब सर्वर कैसे बनाएं | Xampp Server Se Apne Computer Ko Web Server Kaise Banaye
- ब्लॉगिंग में निरंतरता बनाए रखने की 7 बेस्ट टिप्स | Blogging Carrier Information (2022)
Paytm account कैसे बनाएं (How to create paytm account in hindi)
दोस्तों पेटीएम अकाउंट बनाने के दो तरीके हैं एक कि आप पेटीएम ऐप की मदद से पेटीएम में अकाउंट को बना सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप पेटीएम अकाउंट को बना सकते हैं।
तो चलिए आप जानते हैं उन दोनों तरीकों के बारे में जिनके मदद से आप पेटीएम अकाउंट को बना सकते हैं दोस्तों सबसे पहले हम लोग Paytm app की मदद से पेटीएम अकाउंट को बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे और उसके बाद हम लोग Paytm website की मदद से पेटीएम अकाउंट को बनाने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Mobile Phone से Paytm account कैसे बनाये? (How to create Paytm account in Mobile Phone)
दोस्तों हम लोग इस टॉपिक में जानेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन में Paytm account बना सकते हैं हम लोग मोबाइल फोन में पेटीएम एप के द्वारा पेटीएम अकाउंट बनाने के तरीका को जानेंगे
दोस्तों यह जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से और पूरा अंत तक जरूर पड़े तभी आपको पेटीएम में अकाउंट बनाने का यह तरीका के बारे में ज्ञान मिल पाएगा और आप अपने मोबाइल फोन में ही पेटीएम अकाउंट को बना पाएंगे ।
तो दोस्तों चलिए हम लोग सबसे पहले जानते हैं कि Mobile Phone से Paytm account कैसे बनाये?
Step1. Paytm App डाउनलोड करें
दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और उसके बाद प्ले स्टोर को ओपन करके पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें यदि आपके फोन में Paytm App पहले से ही इंस्टॉल है तो आप को इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपने स्टॉल नहीं किया है तो आप इस Paytm App को इंस्टॉल कर लें आप हमारे लिंक पर क्लिक करके इस Paytm App को इंस्टॉल कर सकते हैं पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन में ओपन करें
Step 2. Paytm app को ओपन करें
पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद आपको आपका भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा आप अपना भाषा को चुने जिस भाषा में आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Step 3. login account पर टैप करें
उसके बाद Paytm app मे आपको अकाउंट Login के लिए बोलेगा यानी की आपको वहां पर दो ऑप्शन मिलेगा एक login account दूसरा create new account अभी हम Paytm account बना रहे है इसलिए Create a New Account का आप्शन पर क्लिक करेंगे इसीलिए आप उस Create a New Account ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. Create a New Account पर टैप करें
Create a New Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर आगे बढ़ने के लिए Mobile Number Enter करने का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर को इंटर करना है और उसके बाद Proceed Securely के ऑप्शन पर click कर देना है। दोस्तों हम आपको बता दें कि आप उसी नंबर को एंटर करें जिस नंबर से आप यह पेटीएम अकाउंट को बनाना चाहते हैं
Step 5. Permission Allow करे
उसके बाद आठ में आगे बढ़ने के लिए आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगा जाएगा जो कि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक है आप उन सभी परमिशन को Allow कर दे एलाऊ करने के लिए आप Allow Permission का option पर क्लिक करें
Step 6. OTP डालें
उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिस मोबाइल नंबर को Paytm account बनाते समय इंटर किया था। उस Sim का Number पर एक OTP का message आएगा। उसको टीपी को आप एंटर करें और confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 7. अन्य जानकारी डालें
OTP डालने के बाद अगले स्टेप में आपको अपने पेटीएम प्रोफाइल की सेटिंग में जाकर अपना email id और name इंटर कर के save कर दें। आप का पेटीएम अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है।
और उसके बाद पेटीएम मे आपको आपके बारे में कुछ और जरूरी जानकारी को डालना होगा जैसे कि इसमें आपका First Name, Last Name, Sex (लिंग), Date of Birth, को भरना पडता है. इस जानकारी को भरने के बाद नीचे दिए गए कंफर्म वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करें Confirm Button पर Tap कीजिए.
Step 8. Bank Account add करे
उसके बाद आपको आपका बैंक अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन आएगा आप अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसे बैंक अकाउंट में आपका खाता है और जिस बैंक अकाउंट को आप ऐड करना चाहते हैं और पेटीएम ऐप में इस्तेमाल करना चाहते हैं अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए Proceed to Send Sms वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद अब आप का Bank Account Paytm के साथ जुड़ जायेगा। अब आप Paytm account login करके कभी भी यूज़ कर सकते हैं। और उसके बाद अब आप पेटीएम ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी को कितना भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। और किसी से कितना भी पैसा ले सकते हैं।
Computer से paytm में account कैसे बनाये? (How to create Paytm account in computer)
दोस्तों हम लोग इस टॉपिक में जानेंगे कि कैसे आप अपने Computer से paytm में account कैसे बना सकते हैं हम लोग मोबाइल फोन में पेटीएम website के द्वारा पेटीएम अकाउंट बनाने के तरीका को जानेंगे.
दोस्तों यह जानने के लिए आप हमारे इस टॉपिक को पूरा ध्यान से और पूरा अंत तक जरूर पड़े तभी आपको पेटीएम में अकाउंट बनाने का यह तरीका के बारे में ज्ञान मिल पाएगा और आप अपने Computer में ही पेटीएम अकाउंट को बना पाएंगे. तो दोस्तों चलिए हम लोग सबसे पहले जानते हैं कि Computer से paytm में account कैसे बनाये?
दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि कंप्यूटर से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं और जाना चाहते हैं कि आप paytm अकाउंट को कंप्यूटर की मदद से कैसे बनाया जाता है तो चलिए अब जानते हैं तो यह भी काफी आसानी से कर सकते है।
Step 1. paytm अकाउंट को कंप्यूटर से अकाउंट बनाने के लिए आप को अपने Browser मे paytm की website को open करना होगा। आप नीचे दिए गए बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने से पेटीएम की साईट डायरेक्ट ओपन हो जाएगी।
Step 2. पेटीएम वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वैसा ही करना है जैसा हम ऊपर मोबाइल मे पेटीएम अकाउंट को बनाना है के बारे में बताया है आप हमारे ऊपर वाले टॉपिक को पढ़कर और उन सभी स्टेप को फॉलो करके अब आप कंप्यूटर से पेटीएम में अकाउंट को बना सकते हैं।
Step 3. Paytm website की मदद से पेटीएम अकाउंट को बनाने के लिए login तथा sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद Create a New Account का आप्शन पर क्लिक करेंगे इसीलिए आप उस Create a New Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें और email address डाल कर के sign up कर ले।
Step 6. उसके बाद आप अपना मनपसंद पासवर्ड डालें इस पासवर्ड को आप याद कर सकते है।
Step 7. उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिस मोबाइल नंबर को Paytm account बनाते समय इंटर किया था। उस Sim का Number पर एक OTP का message आएगा। उसको टीपी को आप एंटर करें और confirm वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
दोस्तों यदि आप पेटीएम के सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पेटीएम Kyc Veryfication करना होगा
FAQs
Q1. Paytm account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
Ans. पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक mobile number होना चाहिये और साथ मे एक ID Proof KYC करने के लिए
Q2. Paytm आईडी क्या है?
Ans. Paytm एक online payment application है जिसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, Electric bill, Gas Bill, Movie Tickets, Flights Tickets, Train Ticket, Bus Tickets को अपने mobile phone से online कर सकते है
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।