iPhone Asli Hai Yah Nakli Kase Pata Kare: नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम iphone असली है या नकली कैसे पता करे | How to Know Your Iphone is Real or Fake hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से जानने वाले हैं। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ चुकी है।
और लोग भी समय के साथ काफी बदल चुके हैं। पहले लोग एक जगह से दूसरे जगह अपने बातों को पहुंचाने के लिए चिठी का उपयोग करते थे मगर आज उसे बातों को लोग सेकंड में यहां से वहां पहुंचा सकते हैं और वह भी बिना किसी दिक्कत के।
यह सब संभव हुआ है मोबाइल के वजह से अगर आज मोबाइल नहीं होता तो लोग पहले की तरह ही चिट्ठी का उपयोग करते और अपनी बातों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच जाते हैं । और आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर मोबाइल क्या है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल एक उपकरण है।
जिस की मदद से आप किसी से बात कर सकते हैं और मोबाइल में भी काफी तरह-तरह के मोबाइल आओ मौजूद है। उनमें से एक आईफोन भी है आपको तो मालूम ही होगा कि आईफोन कितना महंगा मोबाइल होता है और इस के फीचर्स के वजह से लोग इसे खरीदते हैं और इसका उपयोग करते हैं।
मगर मार्केट ज्यादा बड़ा होने के कारण अब मार्केट में नकली आईफोन सभी मौजूद होने लगे हैं और लोग सभी फोनों में फर्क नहीं पहचान पा रहे हैं कि आखिर असली कौन है और नकली कौन सा है और उनके मन में यह सवाल रहता है। कि आखिर हम आईफोन को कैसे पहचाने कि वह असली है या नकली आईफोन को किस तरह से पहचाना जा सकता है कि वह असली है या नहीं तो दोस्तों इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को को लिखा है।
और इस लेख में आप को बताया है कि आप किस तरह से पहचान सकते हैं कि आईफोन असली है या नकली तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए अगर आप सच में आईफोन को पहचानना चाहते हैं तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरा अंत तक पड़े तभी आपको मेरा यह लेख आपको अच्छे से समझ में आएगा।
iphone असली है या नकली कैसे पहचाने | How to Know Your iPhone is Real or Fake Hindi
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर iphone असली है या नकली कैसे पहचाने, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की iphone असली है या नकली उसके पहचानने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
यह भी परे:
- YouTube Videos पर Like और Comments कैसे बढ़ाएं | YouTube Videos Par Like Or Comments Kaise Badhaye
- GST नंबर कैसे प्राप्त करें? | GST Number Kaise Le 2022
- 5 एप्प्स जो आपको शादियों के इस मौसम में उपयोग करना चाहिए
- iPhone टिप्स and ट्रिक्स | iPhone Tricks In Hindi
- Facebook पर दो Duplicate Pages को Merge कैसे करें
Google के मदद से iphone असली है या नकली कैसे पहचाने
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर Google के मदद से iphone असली है या नकली कैसे पहचाने, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो गाइस चलिए शुरू करते हैं इस पैराग्राफ को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दे की Google के मदद से iphone असली है या नकली को पहचानने के सभी तरीका को हम ने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
Step 1. दोस्तों अगर आप पता लगाने चाहते है की जो आपने iPhone लिया है वो असली है या नकली उस को चेक करने के लिए सब से पहले आप को iphone के गूगल में जाना है और वहाँ पर आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Apple checker type कर के सर्च करना है। आपको वहाँ पर कईँ सारे website दिखाई देंगे मगर उस मे से आपको Apple यानी कि iPhone के official website पर जाना है।
Step 2. जैसे ही आप Apple की official website पे जाते है। तो यहाँ आप को एक option दिखाई देगा जिसपे लिखा होगा Enter your hardware serial number , इसके अन्दर आपको अपने iPhone का serial number डालना है उस के बाद जो code दिखाई देगा वो नीचे लिखने है और फिर continue पे Click करना है
दोस्तों आपके अपने phone का serial number पता करने के लिए फ़ोन के लिए सबसे पहले setting के ऑप्शन में जाना है वहाँ पर आप को General के ऑप्शन में जाना है फिर वहाँ पर आप को About के ऑप्शन में जाना है वहाँ पर आप को Serial Number यहाँ आप को आपके iPhone का serial number काफी आसानी से मिल जायेगा।
Step 3. गाइस जैसे ही आप continue के option पर click क्लिक करते है तो ये आप को आप के iPhone का सही model यानी कि version दिखा देगा अगर ये आप के iPhone का सही model दिखा देगा तो इस का मतलब है। आप का iPhone असली है और अगर आप continue पे क्लिक करने के बाद serial number invalid बताता है तो आपका iPhone नकली है तो ध्यान से सही serial number डाले ।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके गूगल के और आईफोन चेकर के मदद से अपने आईफोन को मालूम लगा सकते हैं कि वह असली है । या नकली तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और आईफोन असली है या नकली को पहचानने के नए तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
iPhone की website से iphone असली है या नकली कैसे पहचाने
दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि Google के मदद से iphone असली है या नकली कैसे पहचान सकते है। ठीक उसी तरह से आइये अब हम दूसरा तरीका जानते है की कैसे आप पता कर सकते है जो iPhone आपने ख़रीदा है वो fake है या real यानी कि असली है या नकली है। तो इस तरीके की मदद से आप ये भी पता लगा सकते है की आप का iPhone कितना पुराना है तो ये नीचे कुछ हमारे द्वारा बताया गया कुछ स्टेप है जिनका आप follow कर के ये चेक कर सकते है।
- (product description) प्रोडक्ट के बारे में
- (Apple phone warranty & Activation info) अपने फ़ोन की वारंटी
- (Phone is locked to the carrier) आप का फ़ोन लॉक है या नहीं
- (Check Activation lock status) चेक एक्टिवेशन लॉक स्टेटस
Step 1. अगर आप पता लगाना चाहते है कि आखिर आपका iPhone असली है या नकली है तो सब से पहले आप को iphoneox की official website पे जाना है । iphone के गूगल में जाना है और वहाँ पर आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको iphoneox कर के सर्च करना है। वह आपके इस के बाद आप को एक enter IMEI here.. का option इस के अन्दर आप को अपने फ़ोन का IMEI नंबर डालना है और फिर Check पे क्लिक करना है।
नोट: दोस्तों क्या आप को मालूम है कि अपने फ़ोन का IMEI Number पता करने के लिए अपने mobile phone से *#06# डायल करे आप को अपने phone aapke pass Ek का आई एम इ आई नंबर मिल जायेगा।
Step 2. इस को मिलने के बाद आँकोजैसे ही आप चेक पे क्लिक करते है तो ये आपको आपके फ़ोन की साड़ी डिटेल दिखा देगा की आप के iPhone का एक्टिवेशन स्टेटस , सीरियल नंबर ,वारंटी,मेनूफेकचर डेट, इत्यादि.
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस। iphone असली है या नकली पहचना जा सकता है। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और आईफोन असली है या नकली को पहचानने के नए तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम के मदद से चेक कर iPhone असली है या नकली ?
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम के मदद से चेक कर iPhone असली है या नकली, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की Check Operating System- iPhone यानी कि Apple mobile को दूसरे फोन से अलग करता है।
इस का Operating System यानी कि OS अन्य smartphone, Android, Operating System पर चलते हैं, जब कि iPhone iOS पर काम करता है। IOS Apple द्वारा विकसित personal Operating System है। लेकिन ज्यादातर नकली iPhone android पर चल रहे हैं।
हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि लेकिन उपयोगकर्ता को बेवकूफ बनाने के लिए top spot को iOS जैसा दिखने के लिए बनाया गया है। क्या आपको मालूम है कि इस कारणों से नकली iPhone भी असली जैसा लग सकता है।
अगर आप किसी दुकान से iPhone को खरीद रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। इस लिए जिस iPhone को आप खरीदने जा रहे हैं, उसका परीक्षण करें। जांचें कि क्या सफारी, स्वास्थ्य और कैलकुलेटर जैसे apps default रूप से हैं। तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप ऑपरेटिंग सिस्टम के मदद से चेक कर iPhone असली है या नकली चेक कर सकते बक।
Store Capacity पर ध्यान से।
दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल है कि आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम के मदद से चेक कर iPhone असली है या नकली, तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की पर ध्यान दें Focus on Store Capacity-
iPhone में micro SD card स्लॉट नहीं है। क्योंकि internal memory non-expandable होती है। लेकिन नकली iPhone में xpandable memory स्टोरेज होती है। अगर iPhone में micro SD card Slolt है तो यह iPhone फेक है। तो कुछ इस तरह से हम नकली और असली iPhone के बीच फर्क क्या है ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।