Online Movies kaise dekhe: यह सवाल आज के समय बेहद कॉमन हो चला है। इसका मुख्य कारण टेक्नोलॉजी के फील्ड में तरक्की होना है। आज टेक्नोलॉजी ने इतनी बेहतरीन रफ्तार पकड़ ली है कि जो सवाल के जवाब देना कुछ साल पहले मुश्किल था आज उसी सवाल के जवाब बेहद आसान हो चलें हैं।
इंटरनेट की रफ्तार तेज होने के साथ दाम में कटौती के कारण हर फिल्म पसंद करने वाले लोग Online Movies kaise dekhe (ऑनलाइन फिल्म कैसे देखें) यह सवाल के जवाब की खोज में लग गए हैं, क्योंकि आज के वक्त पूरी दुनिया में इंटरनेट यूजर्स काफी मात्रा में बढ़ें हैं, जिसके कारण कई Fake websites भी मार्केट में आ चुकी है, इसीलिए सही सोर्स की जानकारी होना जरूरी है ताकि Online Movies stream करके देख सकें।
दोस्तों आज के वक्त में लोग डीटीएच का इस्तेमाल कम कर रहे हैं बल्कि ज्यादातर लोगों ने घर में Fast Speed Broadband connection लगवा लिया है और कुछ streaming application की मदद से movies watch करते हैं।
इस पोस्ट में आपको Online Movies Watch करने के कुछ फ्री और Paid तरीकों के बारे में बताया जाएगा।
यह भी परे:
- MPL से पैसे कैसे कमाए? | MPL Se Paise Kaise Kamaye ?
- Share Market क्या है? | Share Market Kiya Hai?
- Jailbreak क्या है | iPhone, iPad, iOS में Jailbreak कैसे किया जाता है ?
- Gmail Account कैसे बनाए? |Gmail Account Kaise Banaye?
- Jio Rockers 2022 | Full HD Bollywood & Hollywood Movies Download from JioRockers.nl
ऑनलाइन Movies कैसे देखे | Paid Streaming Apps जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन मूवीज देख सकते हैं
दोस्तों एप स्टोर में आज के समय Streaming Apps की भरमार है, जिसके कारण फिल्म देखने के शौकीन लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि कहां उन्हें बेहतरीन मूवी कलेक्शन देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में वह 5 Online Movies Streaming Apps का जिक्र किया गया है जो भारत के मुताबिक बना है।
1. Amazon Prime Video
Watch Movies and TV Show Online
यूं तो अमेजन कंपनी का नाम online shopping site में लिया जाता है किंतु Amazon Prime Video खास भारतीयों के मुताबिक ही बना है। ढेरों हॉलीवुड और भारतीय फिल्मों (Indian Movies) से भरपूर यह सर्विस फिल्म पसंदीदा लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है। हालांकि इसका शुल्क 999 ₹ प्रति वर्ष रहती है लेकिन इसमें इस एप्लीकेशन की सब्सक्रिप्शन के साथ कई अन्य फायदे मिल जाते हैं जो अमेजन में शॉपिंग के दौरान यूजर फायदा ले सकते हैं।
2. Disney Plus Hotstar
Watch TV Shows, Movies, Specials, Live Cricket & Football
Hotstar एप्लीकेशन खासकर स्टार प्लस के ड्रामा पसंद करने वाले लोगों के लिए बना है। इसमें स्टार नेटवर्क में आने वाले हर सीरियल्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें लाइव क्रिकेट मैच और IPL Match का लुत्फ लिया जा सकता है। Disney के साथ जुड़ने के बाद इसमें कई हॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन भी आ गए हैं। Disney Plus Hotstar में कुछ प्लान मौजूद हैं जिसे परचेज करने के बाद यूजर्स इनके एप्लीकेशन में मौजूद फिल्म कलेक्शन को एक्सेस कर सकते हैं।
3. Zee5
Watch Latest Movies on ZEE5
लिस्ट में दूसरा सबसे Popular Online Streaming Apps में Zee5 का नाम आता है। यह स्ट्रीमिंग एप zee TV के शो पसंद करने वाले लोगों के लिए बना है। इसमें आप जी टेलीविजन में आ चुके अनगिनत शो तो देख ही सकते हैं साथ ही साथ कई पुरानी और नई फिल्मों का कलेक्शन भी इस एप्लीकेशन में मौजूद हैं। जिसका मज़ा यूजर इनके मोबाइल एप्लीकेशन या स्मार्ट टेलीविजन में इंस्टॉल करके ले सकते हैं।
4. SonyLIV
Watch Indian TV Shows, Movies, Sports
अपने नाम से अपनी पहचान बताता Sony LIV एप्लीकेशन सोनी के शो दिखाता है साथ ही साथ कई मूवीज भी इस एप्लीकेशन में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन वेब मूवीज काफी पॉपुलर है जैसे कि Scam 1992, और भी सीरीज इस एप की पॉपुलर हैं।
5. VOOT
Watch Free Online TV Shows, Movies, Kids Shows HD
कलर्स चैनल को पसंद करने वाले यूजर्स Voot App का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन में नेटवर्क 18 की प्रोड्यूस की गई मूवीज यूजर्स को देखने को मिल जाएगी। इसमें कलर्स चैनल के पॉपुलर शो Bigg Boss को भी online watch किया जा सकता है।
दोस्तों यूं तो हम आपको यही स्ट्रीमिंग एप का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योंकि इस पर ट्रस्ट किया जा सकता है, लेकिन अगर आप Free me Online Movies kaise dekhe यह जानना चाहते हैं तो पोस्ट आगे जरूर पढ़ें।
फ्री में ऑनलाइन मूवीज कैसे देखें? | Free me Online Movies kaise dekhe
दोस्तों जब भी कहीं फ्री मूवीज देखने का नाम आता है तो अमूमन यह ख्याल आता है कि हो सकता है वह गलत हो और डिवाइस को खराब कर दें। लेकिन दोस्तों आज के दौर में लीगल वे भी कई हैं जिससे आप Free me Online Movies देख सकते हैं।
1. Youtube
दोस्तों जब भी किसी स्मार्ट डिवाइस में वीडियो स्ट्रीमिंग करना होता है तो सबसे पहले यूजर सीधा यूट्यूब एप खोलते हैं। यूट्यूब पर सर्च करने पर आपको हर तरह की मूवीज मिल जाती है। हालांकि कुछ paid movies भी होती हैं किंतु काफी फ्री मूवीज भी मिल जाती है। कुछ चैनल्स सजेस्ट कर रहा हूं जहां से फ्री ऑनलाइन मूवीज देख सकते हैं।
- Goldmines Telefilms
- YRF Movies
- Rajshri Movie
- Bolly Kick
- Goldmine Premiere
- Aditya Movies
- Shemaroo Movies
- Pen Movies
- RKD studios
- WAMIndia Movies
2. MX Player
इस एप्लीकेशन की शुरुआत एक वीडियो प्लेयर के तौर पर हुई थी, किंतु मार्केट में ऑनलाइन फिल्म देखने की बढ़ती डिमांड ने कंपनी को एप्लीकेशन में ऑनलाइन फ्री मूवीज दिखाने की ओर अट्रैक्ट किया।
एप्लीकेशन में हर कैटेगरी के मूवीज मौजूद हैं। कंपनी अपना पैसा एडवरटाइजमेंट से कमाती है, जो मूवीज के दौरान बीच बीच में आती है। इसमें मूवीज देखना बिलकुल फ्री है।
3. Jio Cinema
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो हर रिचार्ज पर जियो अपने यूजर्स को jio Cinema का फ्री एक्सेस देते हैं। इसमें भी कई बेहतरीन मूवी के कलेक्शन हैं जो एंटरटेनमेंट के लिए देख सकते हैं।
फ्री में ऑनलाइन फिल्मों की कलेक्शन में पुरानी फिल्म ही देखने को मिलती है, लेकिन अगर आप Latest Movies Online kaise dekhe यह जानना चाहते हैं तो इल्लीगल तरीकों को इस्तेमाल करना होगा, लेकिन इसकी सेफ्टी की गारंटी हम नहीं देते।
दोस्तों पुरानी फिल्में फिर भी आसानी से फ्री में मिल जाती है लेकिन दिक्कत उन्हें आती है जो नई मूवीज ऑनलाइन देखना चाहते हैं। इसके लिए Paid movies streaming Apps की ओर ही रुख करना पड़ता है लेकिन मार्केट में आज के वक्त कई एप्लीकेशन ऐसी मौजूद हैं जो फ्री में ढेरों मूवीज देखने का ऑप्शन देती है। हालांकि यह ट्रस्टेबल नहीं होती इसीलिए इस एप्लीकेशन को अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करें।
4. Flix4U
दोस्तों फ्री में मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए आप flix4u नाम की इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इस एप्लीकेशन में कलेक्शन कुछ कम हैं लेकिन अच्छे प्रिंट में मूवीज देखना हो तो इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें बीच बीच में एडवरटाइजमेंट काफी आती हैं लेकिन लेटेस्ट फिल्म फ्री (Watch Latest Movies Online) में देखना हो तो यह सोर्स अच्छा है।
5. Flixoid
दोस्तों यह एप्लीकेशन भी flix4u जैसा ही है लेकिन इसकी खासियत है इसमें मौजूद बेहद ज्यादा कलेक्शन। इसमें हर मूवीज के तकरीबन 7 लिंक होते हैं यानी यूजर्स अपने net speed के मुताबिक क्वालिटी में मूवी देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन यूजर्स को मूवी देखने के लिए एक वीडियो प्लेयर डाउनलोड करने को कहता है जिसके जरिए एप्लिकेशन मूवी प्ले करता है।
6. Momix
यह एप्लीकेशन काफी लोगों की पसंद बन चुका है कारण है इसका सिंपल यूजर इंटरफेस जो काफी हद तक नेटफ्लिक्स जैसा ही काम करता है। इसमें हर जेनर की मूवीज कैटेगरी के मुताबिक बांटी गई है। यहां तक की इस एप्लीकेशन के स्टार्टिंग में ही एक्सप्लोर नाम के ऑप्शन में हर पॉपुलर स्ट्रीमिंग एप्स की मूवीज मौजूद हैं।
7. Pikashow
फ्री में ऑनलाइन मूवीज देखने के लिए यह एप्लीकेशन का भी काफी चलन हैं। इस एप्लीकेशन का नाम मशहूर एनिमेटेड शो Pokemon के पिकाचू से लिया गया है। Pikashow में लेटेस्ट मूवीज और लाइव टीवी देखा जा सकता है। साथ ही साथ Live Cricket Match भी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।
Online Movies देखने से जुड़े अन्य सवाल
- फ्री में मूवीज कैसे देखें?
Free में ऑनलाइन मूवीज देखने का सबसे बेहतर तरीका है Youtube. इसके आलावा जो Movies YouTube पर उपलब्ध नहीं हो, उसे आप अन्य Video Streaming Apps जैसे MX Player, Jio Cinema आदि पर देखे सकते हैं. Free में Movies कैसे देखें इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है.
- Jio Phone में Online Movies कैसे देखें?
Jio Phone में ऑनलाइन मूवीज आप Jio Cinema App के माध्यम से देख सकते हैं. यह App Jio Phone के साथ दिया जाता है जिससे आप फ्री में मूवीज देख सकते हैं.
- फ्री में मूवीज डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप किसी Movies को Online Watch करने के बजाय उसे Download करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है Vidmate App. आप किसी भी Movie को Share Icon पर क्लिक करके Vidmate खोलें और अपने अनुसार किसी भी Format में Movies Download कर सकते हैं.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।