Play Store की ID कैसे बनाएं? | Play Store Ki ID Kaise Banaye? 2022

Play Store की ID कैसे बनाएं? | Play Store Ki ID Kaise Banaye? 2022

Play Store की ID कैसे बनाएं: नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करेंगे Google Play Store के बारे में की Play Store Ki ID Kaise Banaye? दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर आईडी क्या होता है और गूगल प्ले स्टोर आईडी को कैसे बनाया जाता है तो कृपया आप हमारे इस आर्टिकल के साथ पूरा अंत तक बने रहे। (Play Store की ID कैसे बनाएं?)

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोगों को मालूम है कि गूगल प्ले स्टोर पर ही बहुत सारे ऐप मौजूद होते हैं और वहां से कोई ऐप को डाउनलोड करना भी काफी ज्यादा आसान होता है जिसकी वजह से काफी सारे लोग गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करना पसंद करते हैं लेकिन यदि आपके गूगल प्ले स्टोर में कोई आईडी नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और Play Store के माध्यम से app नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Play Store kya hai और Play Store की ID कैसे बनाई जाती है। 

 और इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Play Store Se ID Remove Kaise Kare और फिर बताएंगे कि  गूगल प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड किया जाता है और उसे कैसे अपडेट किया जाता है  इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के फायदे भी जानेंगे कि गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के क्या फायदे होते हैं।  

दोस्तों यदि आप इन सभी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है तो  हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पूरा विस्तार से बताया है कि आप गूगल प्ले स्टोर की आईडी अपने मोबाइल फोन में कैसे बना सकते हैं  तो बिना कोई देरी के चली है आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानने की प्रयास करते हैं कि Play Store की ID कैसे बनाइ जाती है। 

Google Play Store Kya Hai?

दोस्तों जब भी आप एंड्राइड मोबाइल फोन खरीदते हैं या फिर एंड्राइड मोबाइल फोन चलाते हैं तो आपने उस मिनट गूगल प्ले स्टोर जरूर देखा होगा। यदि आपको नहीं पता है कि गूगल प्ले स्टोर क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि गूगल प्ले स्टोर एक ऐप स्टोर है जहां पर सभी एंड्राइड एप्स मौजूद होती है  यानी कि सभी एप ऑल गेम्स उस गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट होती है आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल कम समय में, 

दोस्तों जैसे कि हम सभी लोग कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जाते हैं लेकिन हम सभी लोगों को पता है कि गूगल पर ऐप खोजने में कितनी ज्यादा परेशानी होती है और कितना ज्यादा हमारा टाइम वेस्ट होता है तो यदि आप गूगल प्ले स्टोर सेवर ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको कुछ ही समय में आपके मोबाइल फोन में वह ऐप डाउनलोड हो जाता है और आपको खोजना भी नहीं पड़ता है जिससे आपका बहुत सारा टाइम और बहुत सारा mobile data बचता है। इसलिए बहुत सारे लोग अक्सर गूगल प्ले स्टोर से ही कोई ऐप को डाउनलोड करना है अच्छा समझते हैं। 

दरअसल Google Play Store,  Google company  का ही एक application है, जो आसानी के साथ ही सभी Android mobile phone में उपलब्ध होता है,  जिसे आप इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन में कोई भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले  यह जरूरी है कि आपके मोबाइल फोन में Google Play Store की आईडी होनी चाहिए तभी आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे  ।

दोस्तों यदि आपके पास गूगल प्ले स्टोर की आईडी नहीं है तो आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर की नई आईडी बनाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे सुरक्षित भी रख सकते हैं।

यह भी परे:

Play Store Ki ID Kaise Banaye? (How to Create a Play Store ID) 

दोस्तों यदि आप गूगल प्ले स्टोर को यूज करना चाहते हैं और उससे पने मोबाइल फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपके Play Store मे आईडी होनी चाहिए तो यदि आपके गूगल प्ले स्टोर में गूगल प्ले स्टोर की आईडी नहीं है और आप गूगल प्ले स्टोर में अपनी आईडी बनाना चाहते हैं, तो आज के इस टॉपिक के माध्यम से हम बताएंगे कि आप Google Play Store की आईडी कैसे बना सकते हैं। 

तो यदि आप जानना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनती है आप भी गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बना सकते हैं और गूगल प्ले स्टोर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो कृपया इस टॉपिक को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े दोस्तों  चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक और जानते हैं कि Play Store की आईडी कैसे बनती है।

Play Store की ID Kaise  बनाई जाती है या जाने के लिए आप कृपया नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें एक-एक करके अपने मोबाइल डिवाइस में फॉलो करें:-

Step 1. Google Play Store में अपनी आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Android mobile phone में Google application को डाउनलोड कर लेना होगा और यदि आपके Android mobile phone में पहले से ही यह Google application है, तब आपको इसे download करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Step 2. जैसे ही आप Google application को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं, उसके बाद आपको sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तो sign in बटन पर click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open होने लगता है। अगर आपके पास पहले से ही एक Gmail account स्थित है, तो ऐसे में आपको ‘’Existing’’ पर click करना होगा और Gmail ID की सभी जरूरी details डाल कर आप login हो सकते हैं।

Step 3. अगर आपके पास पहले से ही Gmail account नहीं बना हुआ है, तो create account बनाने के लिए ऊपर मे click करें जहां पर आपके सामने एक new page open हो जाता है। उसके बाद अब आपके सामने यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको for myself वाले ऑप्शन पर click करना है और फिर next पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Step 4. next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा इस नए पेज के अंदर किसके अंतर्गत first name और last name को ऐड कर देना है और ‘’next’’ वाले option पर क्लिक कर देना होगा। 

Step 5.  फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको अपनी date of birth, लिंग सेलेक्ट करना है और उसके के बाद ‘’next’’  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6. इतना सब जानकारी डाल देने के बाद और सारी प्रक्रिया करने के बाद अब आपको अपना username देना होगा जहां पर आप को @gmail.com का उपयोग करते हुए ‘next’ पर क्लिक करना होगा।  दोस्तों आप चाहे तो अपने मन से भी कुछ username चुन सकते हैं या फिर आपको username रखने के लिए कुछ ऑप्शन भी दिए जाएंगे जिनमें आप अपने पसंद के अनुसार से username इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना यूजरनेम सेलेक्ट कर लेने के बाद आप नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 7.  next पर क्लिक करने के बाद आगे जाने पर आपको  उस जीमेल आईडी की password क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जहां पर आपको ऐसा password देना होगा जिससे आप याद रख सके साथ ही साथ आसानी के साथ लागू किया जा सके। इसके अलावा जानकारी के लिए  हम आपको बता दें कि आपको एक बात याद रखना होगा कि जब भी आप password बनाते हैं, तो उसमें number, word का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Step 8. पासवर्ड create कर देने के बाद आपके पास दोबारा ‘’confirm password’’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको उसी पासवर्ड को डालना है जिसे आप password बनाए हैं तो password डालकर आप confirm कर दें और उसके बाद आपको ‘next’’ वाले ऑप्शन पर click करना होगा। जैसे ही next करके आप आगे जाते हैं, तो आपको अपनी country का नाम और अपना mobile number इंटर करना होगा। आप अपना कंट्री और मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें और उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी steps को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो किए होंगे तो हमें पूरा उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है और आप Play Store Ki ID Kaise Banaye के बारे में जान गए होंगे तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Play Store मे Paid Apps कैसे चलाया जाता हैं। 

Play Store Me Paid Apps Kaise Chalaye?

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोगों को पता है कि गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद होते हैं और उसमें Paid एप्लीकेशन और फ्री एप्लीकेशन भी मौजूद होते हैं लेकिन  सबसे बड़ा यह सवाल है कि गूगल प्ले स्टोर में Paid ऐप को कैसे चलाया जाता है  तो यदि आप उन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Paid ऐप को यूज करना चाहते हैं तो आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ऐड करके कुछ पेड ऐप को खरीद भी सकते हैं या फिर आप चाहे तो गूगल से उन ऐप को बिल्कुल फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Play Store Se ID Remove Kaise Kare? (How to Remove ID from Play Store) 

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम Google Play Store का उपयोग करते हैं और उससे कोई ऐप डाउनलोड करके use करते हैं तो किसी कारणवश कोई न कोई गलती होती है और जिससे हमारा यह Play Store एप्लीकेशन सही तरीके से कार्य नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति में अगर आप चाहें तो Play Store से अपनी Play Store ID को Remove किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ जरूरी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा और उस फॉलो करना होगा — 

Step 1. दोस्तों यदि आप भी गूगल प्ले स्टोर से अपनी आईडी को रिमूव करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से अपनी आईडी को रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ही mobile phone की setting को open करना होगा।

Step 2. setting को open करने के बाद  अब आपको नीचे की तरफ scroll down करना है जैसे ही आप नीचे की ओर जाते हैं, तो वहां पर आपको ‘’ Accounts & sync’’ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Accounts & sync के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3. Accounts & sync के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपको Google से जोड़ी कुछ जरूरी जानकारी नजर  आएगी,  आपको उस पर क्लिक कर देना है और वहां पर आपको एक Google ID का एक विकल्प नजर आएगा उस Google ID के ऑप्शन पर भी क्लिक करना होगा।

Step 4. Google ID के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उस आगे के पेज में आपको ‘’ remove account’’ का एक option आता है, Google Play Store की आईडी हटाने के लिए आपको वहां पर क्लिक कर देना है।

Step 5. उसके बाद अब आपको आगे आप को एक मैसेज दिखाई देता है जिसे आप अच्छे से पढ़ ले और उसके बाद ‘’ remove account’’ के  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6. दोस्तों इतना सब स्टेप्स को फॉलो करने के बाद और अपने मोबाइल फोन में ऐसा करने के बाद आप फोन से Google Play Store account अपने आप ही remove हो जाता है और आप चाहें तो इसे आसानी के साथ गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके चेक कर सकते हैं। 

दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी steps को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो किए होंगे तो हमें पूरा उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे Remove की जाती है और आप Play Store Se ID Remove Kaise Kare के बारे में जान गए होंगे तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Google Play Store से app download करने के फायेदे क्या है। 

Google Play Store Ke Fayde?

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गूगल प्ले स्टोर इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और आपको क्यों गूगल प्ले स्टोर इस्तेमाल करके ऐप को डाउनलोड करना चाहिए  तो यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस टॉपिक को पूरा अंत तक और ध्यान से पढ़े तो चलिए शुरू करते स्टार्पिक और जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर के फायदे क्या है। 

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड करने के लिए बड़ा माध्यम है क्योंकि इस पर  हमारे काम का बहुत सारे ऐप मौजूद हैं जो कि अक्सर हमें काम आते रहते हैं तो इसलिए गूगल प्ले स्टोर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

  • और गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने का एक फायदा यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर सभी ऐप बिल्कुल सिक्योर होते हैं। जबकि यदि आप गूगल से एक कोई ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वह कोई गारंटी नहीं है कि वह सिक्योर ही है। 
  • Google Play Store एक ऐसा ऐप है जो अपना खुद का ही सर्वेक्षण करता है और किसी भी प्रकार के ऐसे app और गेम्स को अपने पास नहीं रखता जिससे  छोटे-छोटे बच्चों या आप को उपयोग करने वाले देश के नागरिकों को नुकसान हो रहा हो।
  • अगर हम Google Play Store का उपयोग करते हैं इससे हमारे mobile phone device में इस Google Play Store ऐप के माध्यम से वायरस आने का खतरा लगभग ना के बराबर होता है।
  • इस गूगल प्ले स्टोर एप के माध्यम से हम अपनी इच्छा अनुसार किसी भी काम का ऐप को download कर सकते हैं और यदि चाहे तो को uninstall भी जा सकता है।
  • इसके अलावा यदि आप प्ले स्टोर से कोई ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वह आप वहां पर किसी ऐप का रेटिंग भी देख सकते हैं कि वह ऐप कैसा है और लोग उसे app के बारे में क्या लिखे हैं जिससे आपको जानकारी मिल जाएगा कि आपको उस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • यदि आप गूगल प्ले स्टोर इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आप सॉन्ग एप्लीकेशन, movie application, करंट अफेयर एप्लीकेशन इसके अलावा गेम भी डाउनलोड कर सकते हैं और इसके अलावा प्ले स्टोर को और भी बहुत सारे ऐप्स मौजूद है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थे कुछ गूगल प्ले स्टोर इस्तेमाल करने के फायदे  तो अब हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर के फायदे क्या है और इससे ऐप डाउनलोड करना चाहिए तो इसके साथ चलिए अब इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Play Store को Download कैसे किया जाता हैं। 

Play Store Download Kaise Kare? (How to Download Play Store) 

दोस्तों इस टॉपिक में हम लोग जानेंगे कि प्ले स्टोर ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाता है तो वह भी आप भी ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि प्ले शुरू को डाउनलोड कैसे करें तो कृपया आप हमारे इस टॉपिक को पूरे अंत और ध्यान से पढ़ें  तो बिना कोई देरी के चलिए इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे किया जाता है। 

Play Store को अपने मोबाइल फोन में Download करने के लिए आप हमारे नीचे बताएगा ऐसा भी स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़े और उन्हें एक-एक करके अपने मोबाइल फोन में फॉलो करें:-

Step 1. दोस्तों अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर पीसी में प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने डिवाइस को ओपन करना है और गूगल क्रोम को ओपन करना है और वहां पर आपको एक साथ बार दिखाई देगा उस सर्च बारे में आपको ‘’play store APK download ‘’ लिखकर सर्च करना है। 

Step 2. जैसे आप ‘’play store APK download ‘’ लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने कई सारे website खोल कर आ जाती हैं और उसके बाद अब आप उनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन करें और आप चाहें तो अपने हिसाब से इन्हें open भी कर सकते हैं।

Step 3. वेबसाइट के ओपन करने पर आपको वहां पर डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता है और नीचे ‘’Play Store download APK’’ की बटन दिखाई देती है जिस पर आपको click करना होगा।

Step 4. डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तो इसके बाद आप Google Play Store app को अपने मोबाइल फोन में download कर सकते हैं और download पूरी हो जाने पर install भी किया जा सकता है। 

Step 5. जैसे ही आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाता है तो उसके बाद अब मोबाइल स्क्रीन पर आपको Google Play Store का सिंबल दिखाई देने लगता है जिस पर आप click करेंगे तो आप आसानी से ही Google Play Store को खोल सकते हैं। और उसके द्वारा आप उस में से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 6. आप चाहे तो आगे जाने पर आप अपनी Gmail ID डाल कर Google account बना सकते हैं और अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोल सकते हैं।

Step 7. दोस्तों यदि आपके ईमेल आईडी पहले से ही बनी है और गूगल अकाउंट में लॉगिन है तो अब आप आपको नहीं खोलना होगा और बस आपको यहां पर पासवर्ड को लिख कर ‘’ next’’ के बटन पर दबाना  होगा।

Step 8. आगे आपके सामने कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन आएगी और आपको उसे ‘’ except’’ करना होगा और इस तरह से Google Play Store आपके mobile phone device में ओपन हो जाएगा जिसे आसानी के साथ install किया जा सकता है।

दोस्तों यदि आप हमारे ऊपर बताए गए सभी steps को ध्यान से पढ़े होंगे और उन्हें फॉलो किए होंगे तो हमें पूरा उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर app को  अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड किया जाता है और आप Play Store Download Kaise Kare के बारे में जान गए होंगे तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Play Store को Update कैसे किया जाता हैं।

Play Store Update Kaise Kare? (How to Update Play Store)

दोस्तों यदि आप प्ले स्टोर को इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी देखा होगा कि कभी-कभी हमारे फोन में प्ले स्टोर अपडेट करने का मैसेज आता है  क्योंकि प्ले स्टोर में अक्सर नए नए फीचर ऐड होते रहता है इसलिए प्ले स्टोर को अपडेट करना पड़ता है

तो दोस्त हो यदि आप प्ले स्टोर को अपडेट करना नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं कि प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता है तो कृपया हमारे इस टॉपिक को  पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़े दोस्तों बिना कोई देरी के चलिए इस टॉपिक को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Play Store को Update कैसे किया जाता हैं। 

Play Store को Update करने के लिए आप हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को पूरे ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करें:-

Step 1. अपने गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store को ओपन करना है और गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है। 

Step 2. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद अब आपको ऊपर में एक  प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा अब आपको उस प्रोफाइल के आइकन पर आपको क्लिक करना है। 

Step 3. प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक सेटिंग का विकल्प दिखेगा  आपको उस सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 4. सेटिंग वाले option पर click करने के बाद जैसे ही आप सेटिंग पर click करते हैं, तो आपको ‘’network preferences’’ के विकल्प दिखाई देते हैं, जहां पर आने पर आपको ‘’auto update apps’’ का option दिखाई देने लगेगा।

Step 5. ‘’auto update apps’’ के option पर click करने के बाद अब आपको आगे जाने पर आपके सामने कुछ विकल्प नजर आते हैं जिसे आप अपने अनुसार उनको चुन सकते हैं और google play store को अपडेट करके नई सुविधाओं का लाभ  उठा सकते हैं।

Step 6. उसके बाद आप आप update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका  गूगल प्ले स्टोर अपडेट होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही समय में आपका गूगल प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा। 

Step 7. दोस्तों इस प्रकार से आप अपने गूगल प्ले स्टोर को अपने किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन में बहुत आसानी से अपडेट कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर पर लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो आप उसको Google Play Store के नए अपडेटेड APK को भी गूगल से install कर सकते हैं।

इस प्रकार से हमने जाना कि Google Play Store हमारे और हमारे mobile phone के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है जिसके माध्यम से नए application को download या install कर सकते हैं और नई-नई जानकारियां भी  प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि हमारा mobile phone ही हमारा सबसे अच्छा दोस्त साबित होता है ऐसे में अगर आप चाहे तो Google Play Store के माध्यम से कई प्रकार की जानकारियां ले सकते हैं और निश्चित रूप से ही सही तरीके से इस  गूगल प्ले स्टोर का उपयोग भी किया जा सकता है। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।