Twitter Account Verify Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे Twitter अकाउंट वेरीफाई करने के बारे में कि Twitter पर Account Verify कैसे करें तो यदि आपका भी ट्विटर पर अकाउंट है और आप भी उस अकाउंट को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग पूरा विस्तार से step-by-step जानेंगे कि Twitter अकाउंट को वेरीफाई कैसे करवाया जाता है और ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए आपको किन किन बातों को ध्यान रखना होता है तो इस आर्टिकल में हम लोग इन्हीं सभी जानकारियों के बारे में जानेंगे।
तो दोस्तों यदि आप इन सभी जानकारियों को जानना चाहते हैं और अपने ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें और बिना कोई देरी के चलिए आज के इस नए आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Twitter अकाउंट वेरीफाई करने का प्रोसेस क्या होता है।
Twitter Account Verify
क्या आपको मालूम है कि Twitter ने वर्ष 2009 में प्रसिद्ध आदमी यानी कि (famous people) के लिए twitter account को (blue tick) With verify करना शुरू किया था। इस blue Symbol badge का यह अर्थ होता है की ये twitter account पूर्ण रूप से verified है और इसे किसी real ब्यक्ति के द्वारा handle किया जाता हैं।
इस की जानकारी ट्वीटर ने अपने Blog पर share की हैं। Twitter app का कहना है की इस से लोगो को बेहतर और असली results मिलेंगे और इस से आप बढ़िया highest और great quality वाले ट्विटर अकॉउंट को follow कर सकोगें। इससे आपको fraud twitter accounts को फॉलो करने की समस्या नहीं होगी और आप अपने चारो और के बेहतरीन लोगो से कनेक्ट हो सकोगें।
ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए कुछ जरूरी बातें
दोस्तों इस से पहले हम twitter account को verify करने की process start करे मैं आप को बता देना चाहता हु की इस के लिए आप को किन किन चीजों की जरुरत पड़ती हैं और क्या क्या चाहिए ?
आपके twitter account में verification phone number add होना चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल में Bio add होना चाहिए और आपके बारे में थोड़ा बहुत जानकारी add होना चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में प्रोफेशनल प्रोफाइल फोटो add होना चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में Header or cover फोटो add होना चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में Birth day date (जन्मतिथि) add होनी चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में verified ईमेल एड्रेस add होना चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में tweets publicly add होने चाहिए।
- आपके ट्विटर अकाउंट में वेबसाइट link add होना चाहिए।
ये सभी steps आप easily follow कर सकते हों। ये सभी जरुरी जानकारी अपनी ट्विटर प्रोफाइल में add कर ले। अगर आपके ट्विटर अकाउंट में ये सब details add नहीं है तो आपका ट्विटर account verified नहीं कर पाओगे।
यह भी परे:
- Kalyan Panel Chart Results Today (Thursday, 31st March 2022): Satta Matka | Kalyan Night Chart | Kalyan Chart Result
- Top 10 WiFi Hacking Apps For Android Smartphone in Hindi
- YouTube जल्द ही आपको वीडियो पर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया करने देगा
- Xampp Server से अपने कंप्यूटर को वेब सर्वर कैसे बनाएं | Xampp Server Se Apne Computer Ko Web Server Kaise Banaye
- ब्लॉगिंग में निरंतरता बनाए रखने की 7 बेस्ट टिप्स | Blogging Carrier Information (2022)
Twitter पर Account Verify कैसे करें?
ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करने का प्रोसेस बहुत ज्यादा आसान है बस आपको इसके लिए हमारे नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें अपने डिवाइस में फॉलो करना है उसके बाद आप टि्वटर अकाउंट को वेरीफाई कर पाएंगे.
सबसे पहले आपको ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होता है उसके बाद फिर ट्विटर की टीम आपकी twitter profile को चेक करेगी और आपको मेल के द्वारा बताएगी कि आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई होगा या नहीं तो चलिए इन्हीं सभी प्रोसेस को पूरा विस्तार से जानते हैं।
Step 1. Submit a Request:
Twitter अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको twitter की ऑफिशियल site पर चले जाना है और उसके बाद अपनी Twitter ID को लॉग इन कर लेना है Twitter ID login कर लेने के बाद अब आप verification request form पर जाये। verification request form को ओपन करने के लिए आप verification request form के इस लिंक पर क्लिक करें और फिर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2. Confirm Username:
Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने जो भी page open होगा उसमे आपको ये check करना है की आप जिस Twitter profile को verify करना चाहते है और उस पर ब्लूटिक लेना चाहते हैं उसका username सही है या नही यदि सही नहीं है तो आप उसे change दे।
दोस्तों यदि आपको different टि्वटर अकाउंट को verify करना है या username change करना है तो अकाउंट के settings में जा कर यूजरनेम change करे और लॉगआउट कर फिर से other अकाउंट से लॉगइन कीजिए। और यदि आपका Username correct है तो नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यदि आप किसी बड़ी brand या company के लिए twitter account verified करना चाहते है तो “Check here if this is a company or brand or organization account.” पर क्लिक करें और यदि आप पर्सनल टि्वटर अकाउंट को वेरीफाई करवाना चाहते है इसे ऐसे ही छोड़ दें।
Step 3. Add Any Missing Information:
next के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद अब यदि आपके ट्विटर अकाउंट में पूरा इनफार्मेशन कंप्लीट हो जाएगी तब आप next page पर पहुच जाओगे और अगर नहीं होगी तो Account not eligible for review का एक पेज खुल जाएगा और आपसे बाकि missing information डालकर Twitter account form resubmit करने के लिए कहा जायेगा। जैसे आप Mobile number, Birthday, Bio, Tweat privacy settings.
इन सभी में से यदि आपने कोई इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन को ऐड नहीं किया है तो आपको इसके बारे में सूचना दी जाएगी कि आप यह इंफॉर्मेशन को ऐड करें।
अब जो भी आपके missing steps है उसे complete करे और ये सभी प्रोसेस वापस से repeat करे उसके बाद आप इसी स्टेप पर आ जायेंगे।
Step 4. Enter Website as References:
अब उसके बाद आपके सामने जो page भी ओपन होगा उसमे आपको 2-5 ऐसी website के links add करने है जिन पर आपके बारे में और ओके टि्वटर अकाउंट के बारे में लिखा हो और जिन पर आपकी सभी identify use की गयी हों।
यहाँ आप अपनी खुद की वेबसाइट या किसी ऐसी वेबसाइट का link add कर सकते हो जिस पर आपके बारे में कोई आर्टिकल पब्लिश किया गया हों। जैसे news, other public influence and high-traffic content producers,
Add referral website links: के ऑप्शन में वेबसाइट links add करें।
Explain why you should be verified account: इस वाले बॉक्स में आपको 500 या 500 से कम वर्ड में बताना है कि आप अपने टि्वटर अकाउंट को क्यों verify कर रहे हैं आप इसका reason बताएं।
इतना सभी लेने के बाद अब आप Next button के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. Review and Submit Your Request:
अब अपने द्वारा भरी गयी इंफॉर्मेशन का रिव्यू कर ले और उसके बाद request Review को submit करने के लिए Submit button पर click करें। Submit button पर click करें।
Step 6. Wait, After Review You Get Verified Account:
Congratulations! अब आप सबमिट हो गया है रिव्यु के लिए और सबमिट करने के बाद आपके सामने thank you का message दिखाई देगा और यदि ट्विटर अकाउंट सभी पॉलिसी पर खराब करेगी तो twitter account को वेरीफाई कर दिया जाएगा और उसके बाद आपके ट्विटर के प्रोफाइल में ब्लूटूथ ऐड कर दिया जाएगा।
यह सभी प्रोसेस कंप्लीट कर लेने के बाद यदि आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको ब्लूटिक मिल जाता है तो आपको उसके बाद एक और काम करना है कि अपना account को सही से protect करना, और security settings मे proper set कर देना है और बेकार के friends को unlisted और सिर्फ अच्छे और ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को ही फॉलो करना है।
यह सभी प्रोसेस कंप्लीट कर लेने के बाद यदि आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको ब्लूटिक मिल जाता है तो आपको उसके बाद एक और काम करना है कि अपना account को सही से protect करना, और security settings मे proper set कर देना है और बेकार के friends को unlisted और सिर्फ अच्छे और ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को ही फॉलो करना है। और यहां तक आपको कोई भी खराब ट्वीट नहीं करना है नहीं तो आपका ब्लू टिक हटाने के साथ-साथ ट्विटर अकाउंट ban भी किया जा सकता है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Google News पर फॉलो करें।